Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                        Bpsc gk notes in hindi

*  भारत में कौन सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है?

(A) मूंगफली

(B) ज्वार

(C) चावल

(D) गेहूं

नोट्स- विश्व में उत्पादित खाद्दान्न की समस्त फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों ही दृष्टिकोण से धान का प्रथम स्थान है. भारत की कुल क्षेत्रफल के 32% पर धान की खेती की जाती है, जो समस्त संसार का 22% धान उत्पादित कर दूसरा स्थान रखती है.

*  विदर्भ एक प्रादेशिक नाम है भारत में  और यह-

(A) गुजरात का अंग है

(B) महाराष्ट्र का अंग है

(C) मध्यप्रदेश का अंग है

(D) उड़ीसा का अंग है

नोट्स- विदर्भ महाराष्ट्र राज्य में अवस्थित वह पूर्वी प्रादेशिक क्षेत्र है जो नागपुर प्रमंडल और अमरावती प्रमंडल में विस्तृत है. इसका पूर्व नाम बिहार है विरार है. यह क्षेत्र महाराष्ट्र के कुल क्षेत्रफल के 31.6 प्रतिशत को कवर करता है तथा इस क्षेत्र की आबादी राज्य की कुल आबादी का 21.3 प्रतिशत है

* जनसंख्या घनत्व के आधार पर, बिहार का स्थान है-

(A) भारत में प्रथम

(B) भारत में द्वितीय

(C) भारत में तृतीय

(D) भारत में चतुर्थ

नोट्स- चूँकि यह प्रश्न वर्ष 1996 ई. से संबंधित है, इसलिए तत्कालीन संदर्भ में मान्य जनगणना के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों में बिहार का स्थान केरल और पश्चिम बंगाल के बाद तीसरा था. किन्तु वर्तमान संदर्भ में भारत के  सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्य हैं. (2011 की जनगणना के अनुसार)-

  1. पश्चिम बंगाल- 1028 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
  2. बिहार- 1106 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
  3. केरल- 860 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

*  छोटा नागपुर के जंगल है-

  1. सदाबहार
  2. पतझड़
  3. सवाना
  4. कांटेदार

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1  एवं 2

(B) केवल 2

(C) 2  एवं 3

(D) केवल 4

नोट्स- वर्तमान समय में छोटानागपुर झारखंड राज्य में अवस्थित है. छोटा नागपुर के जंगल में पतझर प्रकार के जंगल पाए जाते हैं. छोटानागपुर क्षेत्र भारत में खनिजों के मामले में सर्वाधिक समृद्धि क्षेत्र है.

* बिहार में लौह अयस्क प्राप्त होता है-

(A) लोहरदगा जिले में

(B) दुमका जिले में

(C) धनबाद जिले में

(D) सिंहभूम जिले में 

नोट्स- बिहार के विभाजन हो जाने के बाद सिंहभूम जिला झारखंड राज्य में चला गया है

* भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-

(A)  योजना मंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

नोट्स – योजना आयोग की स्थापना 1950 में हुई. प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष ( प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू) होता है. इसके अतिरिक्त एक उपाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाती है. इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता. सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता भी निर्धारित नहीं है. सरकार की इच्छा से इन्हें नियुक्त किया जाता है और इसके सदस्यों की संख्या भी सरकार की इच्छा के अनुरूप ही परिवर्तित होती है. योजना आयोग के  उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का प्राप्त है. वर्तमान में योजना आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री  (नरेंद्र मोदी) तथा उपाध्यक्ष (अहलूवालिया) का पद जो अब समाप्त कर दिया गया है.

* अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(A) अल्पसंख्यकों का विकास

(B) दलितों की उन्नति

(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता

(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन

नोट्स- अंत्योदय अन्न योजना 20 दिसंबर 2000 को प्रारंभ की  गई. इसके तहत देश के एक करोड़ निर्धन परिवारों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम( 1 अप्रैल, 2002से) अनाज विशेष रियायत मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है.

*  निम्नलिखित स्रोतों में किस से भारत सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है?

(A) जल

(B) तापीय

(C) नाभिकीय

(D) गैर-पारंपरिक

नोट्स- किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा नितांत आवश्यक है भारत में बिजली के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा का लगभग 65% तापीय परियोजना से 25% जल विद्युत परियोजना 2.4% परमाणु बिजली घरों से 4% डीजल व गैस आधारित बिजली घरों से तथा लगभग 1% गैर-पारंपरिक स्रोतों जैसे सॉन्ग पवन बायोगैस तथा लघु पन बिजली घरों से प्राप्त होती है. ऊर्जा का दूसरा बड़ा स्रोत है और पेट्रोलियम पदार्थ. हमारी समूची परिवहन प्रणाली कृषि क्षेत्र क्षेत्र की पेट्रोलियम पदार्थों से ही पूरी होती है.

*  जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-

(A) व्यवसायिक बैंक का

(B) विकास बैंक का

(C) निवेश बैंक का

(D) सहकारी बैंक का

नोट्स- भारत में जीवन बीमा निगम ब्रिटिश काल की देन है. सर्वप्रथम कोलकाता के एक बेटी फॉर्म ने ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना की थी,लेकिन 18 सो 71 ईस्वी में स्थापित बॉम्बे म्युचुअल लाइफ इंश्योरेंस सोसायटी पहली ऐसी बीमा कंपनी थी, जिसने सामान्य प्रीमियम पर ही भारतीयों के जीवन का बीमा प्रारंभ किया. स्वतंत्रता की प्राप्ति के पश्चात मुनेश जनवरी 1956 ईस्वी को केंद्र सरकार ने समस्त भारतीय तथा विदेशी विमान कंपनियों को अपने अधिकार में लेकर 1 सितंबर 1956 को इन का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया. संसद के एक अधिनियम के तहत सितंबर 1956 में ₹500 की भारत सरकार की पूंजी के साथ जीवन बीमा निगम की स्थापना संसद के एक अधिनियम के तहत सितंबर 1956 में ₹500 की भारत सरकार की पूंजी के साथ जीवन बीमा निगम की स्थापना हुई. यह एक निवेश बैंक है.

*  भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) रेलवे

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) प्रत्यक्ष कर

नोट्स- भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत उत्पाद कर है. यह कर अप्रत्यक्ष  कर की श्रेणी में आता है. अप्रत्यक्ष कर में कर भार का विवर्तन किया जा सकता है अप्रत्यक्ष कर में करापात एक व्यक्ति पर होता है तो करा घाट दूसरे व्यक्ति पर पड़ता है इस प्रकार का भुगतान एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है और उसका भार किसी दूसरे व्यक्ति को वाहन करना पड़ता है निम्न करो को अप्रत्यक्ष कर कहा जाता है उत्पाद कर, बिक्री कर, मनोरंजन कर, सीमा शुल्क या प्रशुल्क.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *