Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                          Bpsc gk notes in hindi

* अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ?

(A) जफर खाँ
(B) नुसरत खाँ
(C) अल्प खाँ
(D) उलूग खाँ

* निम्नलिखित में से किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया ?

(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* कवि बाण, निवासी था –

(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* 17वीं शताब्दी में बिहार में सोने की खानें कहाँ-कहाँ स्थित थीं ?

(A) चम्पारण
(B) पटना
(C) सासाराम
(D) झारखण्ड

* बिहार में गौ-हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

(A) 1877
(B) 1882
(C) 1893
(D) 1897

* पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते लगभग-

(A) 365 दिन
(B) 365.25 दिन
(C) 365.50 दिन
(D) 365.75 दिन

* कपास उद्योग जिन कच्चे माल पर आश्रित हैं, वे हैं-

(A) भार- ह्रास मूलक
(B) भार वृद्धि मूलक
(C) भार-सम मूलुक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए-

(A) इयोजोइक महाकल्प में
(B) पेल्योजोइक महाकल्प में
(C) मेसोजोइक महाकल्प में
(D) केनोजोइक महाकल्प में

* भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है-

(A) 1990-95
(B) 1991-96
(C) 1992-97
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है-

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर 

* भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक है-

(A) आन्ध- प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *