Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* चेरापूंजी अवस्थित है-
(A) असम में
(B) मणिपुर में
(C) मेघालय में
(D) मिजोरम में
* बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है-
(A) गोड्डा
(B) गुमला
(C) अररिया
(D) लोहरदगा
* बिहार का तराई प्रदेश विस्तृत है-
(A) छोटानागपुर पठार के उत्तरी कगार के समानान्तर
(B) भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर
(C) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(D) राजमहल पहाड़ियों की पश्चिमी सीमा के समानान्तर
* छोटानागपुर पठार की मुख्य फसल क्या है ?
1. चावल,
2. मकई,
3. दलहन,
4. गेहूँ
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 3 दोनों ही
(C) 2 एवं 4 दोनों ही
(D) 2 एवं 4 दोनों ही
* बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी स्थित है-
1. उत्तर पश्चिमी बिहार मैदान में
2. उत्तर पूर्वी बिहार मैदान में
3. मध्य – दक्षिण बिहार मैदान में
4. दामोदर घाटी प्रदेश में
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 1 एवं 2 दोनों ही
(B) केवल 2
(C) 2 एवं 3 दोनों ही
(D) 1 एवं 3 दोनों ही
* भारत में आर्थिक विकास अवरुद्ध रहा मुख्यतः-
(A) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण
(B) अनियमित औद्योगिकरण के कारण
(C) पाश्चात्य सामाजिक अभिवृत्ति के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
* योजना आयोग का स्वरूप क्या है ?
(A) सरकारी विभाग
(B) परामर्शदात्री संस्था
(C) स्वायत्त निगम
(D) एक मन्त्रालय
* भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मकई
(D) दलहन
* भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित है
(A) संयुक्त राज्य (अमेरिका) डॉलर के सम्बन्ध में
(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में
(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है-
कथन (A) : समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यक्रमों को उतनी सफलता नहीं मिली है जितनी आशा की जाती थी ।
कारण (R) : केन्द्रीयकृत ढाँचे के कारण कार्यान्वयन अपर्याप्त रहा है ।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) कथन A और कारण R दोनों सही हैं और कथन A की सही व्याख्या कारण R करता है
(B) कथन A और कारण R दोनों ही सही हैं परन्तु कथन A की सही व्याख्या कारण R नहीं करता है
(C) कथन A सत्य है परन्तु कारण R असत्य है
(D) कारण R सत्य है परन्तु कथन A असत्य है
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>