Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                                  Medieval History Notes in Hindi

                          विजयनगर साम्राज्य 1336 ई. से 1565 ई. तक

* दक्षिण के विद्रोह को दबाने हेतु मोहम्मद बिन तुगलक ने हरिहर और बुक्का नाम दो भाइयों को (जिन्हें वह कंपनी के युद्ध में बंदी बनाकर दिल्ली ले गया था) को मुक्त करके तुगलक सेनापति के रूप में दक्षिण भारत भेजने का निश्चय किया.

* हरिहर और बुक्का तुगलक सेनाओं के साथ कंपीली आये और उन्होंने कंपीली के विद्रोह का दमन कर दिया.

* परंतु कहा जाता है कि इसी समय वे विद्यारण्य नामक एक संत के प्रभाव में आए.

* तथा उनके प्रभाव वश उन्होंने 1336 ई. में में विजयनगर राज्य की नींव डाली.

* विजयनगर साम्राज्य को हस्तिनावती एवं विद्यानगर के नाम से भी जाना जाता है.

* हरिहर और बुक्का बंधु संगम के पुत्र थे और उन्होंने अपने पिता के नाम पर ही अपने इस राजवंश का नाम संगम वंश रखा.

* कुछ विद्वानों का कहना है कि हरिहर एवं बुक्का पहले काकतीय वंश के उत्तराधिकारी थे.

* और काकतीय वंश के पतन के बाद उन्होंने कंपीली आज की सेवा स्वीकार कर ली थी.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *