Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                           Modern History Notes in Hindi

                       समाज सुधार आंदोलन अर्थात पुनर्जागरण

* पुनर्जागरण के बिना कोई धर्म सुधार संभव नहीं है- हिंगल द्वारा कहा गया.

* भारतीय पुनर्जागरण का पिता या आधुनिक भारत का अग्रदूत या आधुनिक भारत का नक्षत्र राजा राम मोहन राय को कहा जाता है.

* राजा राममोहन राय का जन्म 22 मई 1772 ई. में हुगली जिले के राधा नगर में हुआ था.

* राजा राम मोहन राय द्वारा 1815 ई. में आत्मीय सभा का गठन किया गया.

* तथा 1825 ई. में वेदांत कॉलेज की स्थापना की गई.

* 1828 ई. राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज की स्थापना की जो एकेश्वरवाद पर आधारित थी.

* राजा राममोहन राय ने मूर्ति पूजा, तीर्थ यात्रा तथा कर्मकांड आदि की आलोचना की वह पाश्चात्य शिक्षा के समर्थक थे.

* राजा राममोहन राय ने भारत में पूंजीवाद का समर्थन दिया.

* राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि मुगल सम्राट अकबर द्वितीय द्वारा दी गई थी.

* राजा राम मोहन राय द्वारा निम्नलिखित पत्र-पत्रिका का संपादन किया गया- संवाद कौमुदी, मीरात उल अखबार, प्रिंसेप्स ऑफ जीसस, गिफ्ट टू मोनोथेस्ट,तुहफर्तुल मोवाहिद्दीन तथा चंद्रिका आदि.

* 1833 ई. में इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में राजा राममोहन राय की मृत्यु हो गई.

* राजा राममोहन राय की मृत्यु के पश्चात देवेंद्रनाथ टैगोर ने ब्रह्म समाज में नई जान फूंकने का काम किया.

* 1842 ई. में देवेंद्र नाथ टैगोर ब्रह्म समाज में शामिल हुए.

* देवेंद्र नाथ टैगोर ने आचार्य केशव चंद्र सेन को ब्रह्म आचार्य के पद पर नियुक्त किया तथा 1865 ई. में उन्हें इस पद से हटा दिया.

* 1865 ई. में केश्वर चंद्र सेन ने एक नवीन ब्रह्म समाज, आदि ब्रह्म समाज की स्थापना की.

* 1878 ई. केश्वर चंद्र सेन ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री का विवाह कुच्च बिहार के राजा से पूर्ण वैदिक कर्मकांड रीति से कर दिया.

* तथा कहा कि यह सब ईश्वर की आज्ञा है, इससे दुखी होकर उनके अनुयायियों ने साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना शिवनाथ शास्त्री के द्वारा कर ली.

* केश्वर चंद्र सेन की मद्रास यात्रा के समय उनकी प्रेरणा से श्रीधर्लू नायडू ने मद्रास में वेद समाज की स्थापना की.

* तथा 1871 ई. में दक्षिण भारत में ब्रह्म समाज की स्थापना की गई.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *