Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
वारेन हेस्टिंग्स -1772-1786 ई. तक
* 1772 ई० में कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स, ने द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त करने का निर्णय लिया तथा
कलकता परिषद को एवं उसके प्रधान को आज्ञा दी की वे स्वयं दिवान बने और बंगाल, बिहार तथा
उड़ीसा के प्रबंध को अपने हाथो मे ले लें.
* वारेंन हेस्टिंग्स ने दोनो उपदिवानों मुहम्मद रजा खाँ तथा राजा सिताब राय को पद से हटा दिया।
* कलकत्ता परिषद तथा प्रधान मिलकर अब राजस्व बोर्ड ऑफ रेभनीव बन गये । तथा बोर्ड ने अपने
कड़ संग्राहक नियुक्त कर दियें.
* राजकोश को मुर्शीदावाद से कलकत्ता लाया गया। समस्त प्रशासन का बोझ कंपनी के कार्यकर्ताओं
पर डाल दिया गया तथा नबाब को अब प्रशासन संबंधी कोई भी अधिकार नहीं रहा.
* मिरजाफर की विधवा मुन्नी बेगम अल्पवयस्क नबाब मुबारिकुदौला की संरक्षिका नियुक्त की गई तथा
16 लाख रुपया उसका पेंसन निश्चित कर दिया गया.
* वारेंन हेस्टिंग्स ने मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय को 1765 ई. से मिल रहे 26 लाख रुपया पर पेंशन
पर रोक लगा दिया तथा सम्राट को दिये हुए इलाहावाद तथा कड़ा के जिले पुन: उस लेकर 50 लाख
रूपये मे अवध के नबाब को बेच दिया.
* 1772 ई. मे वारेंन हेस्टिंग्स ने कड़ संग्रहण के अधिकार ऊँची बोली लगाने वाले को 5 वर्ष के ठेके
पर निलाम कर दिये।
* 1776 ई. मे पंचवर्षिय ठेके की समाप्ति कर पुन: एकवर्षिय ठेके की प्रणाली अपनाई गई। और कड़
संग्रहण के अधिकार निलाम कर दिये।
* न्यायिक सुधार 1772 ई. मे प्रत्येक जिले मे एक दिवानी (सिविल) तथा एक फौजदारी न्यायालय
स्थापित किया गया।
* दिवानी न्याय क्लेक्टरों के अधिन होता था. वे सभी प्रकार के मामले सुनते थे, हिन्दुओ पर हिन्दू विधि
तथा मुस्लमानो पर मुस्लिम विधि लागू होती थी।
* इन न्यायलो मे 500 रू. तक के मामले सुने जाते थे.
* उससे उपर सदर दिवानी अदालत में अपील हो सकती थी।
* रेगुकेटिंग एक्ट 1773 ई. द्वारा 1774 ई. मे कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई.
* जिसके अधिकार क्षेत्र में कलकत्ता में रहने वाले सभी भारतीय तथा अंग्रेज शामिल थे।
* कलकत्ता से बाहर रहने वाल मामलों को यह न्यायालय तभी सुन सकता था जब वह होनो पक्ष इसके
लिए सहमत हो।
* इस न्यायलय में अंग्रेजी कानून लागू होता था जबकि सदर दिवानी तथा सदर निजामत अदालत मे हिन्दू
अथवा मुस्लिम कानुन लागू होता था।
* 1776 ई. में कोड ऑफ जेन्टु लाँस तथा 1791 ई. में विलियम जोन्स तथा कोलबुक की डायजेष्ट ऑफ हिंदु
लॉस नामक अंग्रेजी कानून की पुस्तके छपी।
* 1773 ई. मे ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत की शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलेटींग
एक्ट 1773 पारित किया गया.
* जो भारत में अंग्रेजी द्वारा पारित पहला कानुन था तथा इसके तहत बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर
जनरल कहा जाने लगा.
* इस तरह वारेंन हेस्टिंग्स बंगाल का अंतिम गवर्नर तथा बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था।
* वारेंन हेस्टिंग्स को फ्रांसिस नामक अंग्रेज से कभी भी नहीं पटी यहाँ तक की दोनों मे द्वांध युद्ध भी हुआ,
जिसमें फ्रांसिस हेस्टिंग्स की पिस्तौल की गोली से घायल भी हुए.
* नंदकुमार नामक एक ब्राहण को वारेंन हेस्टिंग्स ने जालसाजी का झूठा आरोप लगाकर अपने मित्र एवं
जज इनपे की सहयोग से फाँसी पर लटकवा दिया।
की वारेन हेस्टीग क
* आलचको ने इस मुकदमो को न्याय की हत्या की संज्ञा दी है।
* 1773 ई. मे वारेंन हेस्टिंग्स ने अवध के नबाब के साथ वणारस की संधि की तथा वणारस के राजा से
धोखादरी एवं अपमानजनक व्यवहार कर उसके जगह पर उसके भतीजे महीप नरायण को राजा
बना दिया, जो अल्पवयस्क था.
* वारेंन हेस्टिंग्स ने अवध के बेगमों से जबरदस्ती 105 लाख रुपये वसूल किये.
* उपर्युक्त घटनाओ के कारण वारेंन हेस्टिंग्स के इंग्लैंड लौटने पर वहाँ की संसद द्वारा उस पर महाभियोग
लगाया गया। लेकिन फीर उसे बरी कर दिया.
* वारेन हेस्टिंग्स के काल में ही चार्ल्सविलकिन्स ने गीता का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया, जिसकी प्रस्तावना
वारेन हेस्टिंग्स द्वारा लिखी गई थी।
* चार्ल्सविलकिन्स ने फारसी तथा बंगला मुद्रण (प्रिंटिंग) के लिए ढलाई के अक्षरों का अविष्कार किया तथा
हितोपदेश का भी उसने अंग्रेजी में अनुवाद किया.
* सर विलियम जोन्स ने 1764 ई० मे एशियाटिक सोसाईटी ऑफ बंगाल की स्थापना की ताकि एशिया के
समाजीक तथा प्राकृतिक इतिहास पुरातत्व, कला, विज्ञान तथा साहित्य का अध्ययन किया जा सके।
* सर विलियम जोन्स द्वारा ही कालिदास की महान रचना अभिज्ञान शाकुंतलम का अंग्रेजी में पहली बार अनुवाद किया गया। अंग्रेजी भाषा में अनुदित भारत की यह पहली पुस्तक मानी जाती है।
* सबसे अधिक विदेशी भाषाओ मे अनुवाद होने वाली भारतीय पुस्तक का नाम पंचतंत्र है, जिसके लेखक विष्णुशर्मा है.
* वारेंन हेस्टिंग्स के समय में ही भारत में पहली बार कलक्टर के पद श्रीजीत किया गया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>