Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
रंजीत सिंह
* रंजीत सिंह का जन्म 2 नवंबर 1780 ई. को सुकर चकिया मिशल के मुखिया महासिंह के घर हुआ.
* 1805 ई. में रंजीत सिंह ने अमृतसर को भंगी मिशल से छीन लिया तथा इसे अपनी धार्मिक राजधानी बनाया तथा लाहौर को रंजीत सिंह ने अपनी राजनीतिक राजधानी बनाया.
* 1809 ई. में अमृतसर की संधि पंजाब के शासक रंजीत सिंह और चाल्स मेट कॉफ़ के बीच लॉर्ड मिंटो प्रथम के शासनकाल में हुई.
* इस संधि के तहत रंजीत सिंह ने सतलज के पार (दक्षिण) के प्रदेशों पर अंग्रेजों का अधिकार स्वीकार कर लिया.
* शाहशुजा ने काबुल का राज्य प्राप्त करने के लिए रंजीत सिंह से सहायता मांगी तथा उसने उन्हें कोहिनूर (कोह-ए-नुर) हीरा भेंट किया.
* अक्टूबर 1831 ई. में लॉर्ड विलियम बेंटिग महाराजा रंजीत सिंह से रोपण में मिला और दोनों दलों ने मित्रता के प्राण किए.
* महाराजा ने जब सिंध को जितने और बांटने का प्रस्ताव रखा तो लॉर्ड विलियम बेंटिग ने इस विषय पर बात करना स्वीकार नहीं किया.
* रंजीत सिंह ने एक विशेष आदर्श सेना जिसे फ़ौज-ए-खास कहते थे का गठन 1822 ई. में जनरल बन्तुरा, अलार्ड कोर्ट, गार्डनर तथा एविटेबल नामक फ़्रांसिसी अधिकारियों की सहायता से किया.
* फकीर अजीजुद्दीन जो रंजीत सिंह का विदेश मंत्री था, से जब एक अंग्रेज अफसर ने पूछा कि रंजीत सिंह कौन-सी आंख से कान्हा है, तो उसने उत्तर दिया कि “उसकी आकृति इतनी तेजमय है कि मैं तो आज तक उसे देखकर पता ही न कर सका”.
* विक्टर जाकमा जो एक फ़्रांसिसी पर्यटक था उसने रंजीत सिंह की तुलना नेपोलियन बोनापार्ट की है.
* 1839 ई. में पक्षाघात के कारण रंजीत सिंह की मृत्यु हो गई.
* रंजीत सिंह ने अपनी सरकार को सरकार-ए-खालसाजी कहा तथा गुरु नानक एवं गुरु गोविंद सिंह के नाम के सिक्के चलाए.
* रंजीत सिंह के मृत्यु के पश्चात उसका पुत्र खड़ग सिंह गद्दी पर बैठा तथा ध्यान सिंह उसका वजीर बना.
* 1840 ई. में खड़ग सिंह की मृत्यु के पश्चात क्रमश: नौनिहाल सिंह तथा शेर सिंह पंजाब के शासक बने.
* 1845-1846 ई. में लॉर्ड हार्डिंग प्रथम के शासनकाल में प्रथम आंग्ल सिख युद्ध लड़ा गया था.
* 9 मार्च 1846 ई. को अंग्रेजों ने सिखों को लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर करने को वाध्य किया.
* इस संधि के तहत अल्प वयस्क दलीप सिंह को महाराजा स्वीकार किया गया तथा रानी जिंदा उसकी संरक्षिका बनी तथा लाल सिंह को वजीर नियुक्त किया गया.
* लॉर्ड डलहौजी के समय दूसरे आंग्ल सिख युद्ध 1848 से 1849 के पश्चात पंजाब का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय कर लिया गया.
* स्वतंत्र पंजाब राज्य का संस्थापक रंजीत सिंह को माना जाता है या पंजाब का प्रथम शासक राजा, महाराजा रंजीत सिंह को ही माना जाता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>