Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                            Modern History Notes in Hindi

                        लॉर्ड मिंटो द्वितीय 1905 ई.से 1910 ई. तक

* लॉर्ड मिंटो द्वितीय के शासनकाल में 1906 ई. में मुस्लिम लीग का गठन ढाका में नवाब सलीमुल्लाह एवं आगा खां के नेतृत्व में हुआ.

* लॉर्ड मिंटो द्वितीय के काल में ही 1907 ई. में सूरत अधिवेशन में कांग्रेश गरम दल एवं नरम दल में विभाजित हो गया.

* तथा इसके शासनकाल में ही सत्येंद्र प्रसन्न (एस.पी.सिंहा) को वायसराय के कार्यकरणी का सदस्य बनाया गया, वायसराय के कार्य करनी का सदस्य बनने वाले वे पहले भारतीय व्यक्ति थे.

* लॉर्ड मिंटो द्वितीय के शासनकाल में ही 1909 ई. का भारतीय परिषद अधिनियम पारित किया गया, जिसके तहत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल की व्यवस्था की गई.

* 1909 ई. के एक्ट को मार्ले मिंटो सुधार के नाम से जाना जाता है.

                लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910 ई. से 1916 ई. तक

* 12 दिसंबर 1911 ई. को ब्रिटेन के शासक जॉर्ज पंचम का भारत आगमन हुआ तथा उनके आगमन पर दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया.

* तथा इसी अवसर पर जॉर्ज पंचम ने बंगाल का विभाजन को रद्द करने की घोषणा की थी.

* तथा भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली लाने की घोषणा की गई तथा 1912 ई. में दिल्ली भारत की राजधानी बनी.

* बंगाल के विभाजन को रद्द करने के पश्चात पुनः प्रशासनिक प्रसार पर बिहार को बंगाल से अलग करने की घोषणा की गई तथा इसके तहत 1912 ई. में बिहार और उड़ीसा बंगाल से अलग हो गई.

* लॉर्ड हार्डिंग के दिल्ली प्रवेश के समय चांदनी चौक पर 1912 ई. में रासबिहारी घोष द्वारा हार्डिंग पर बम फेंका गया, जिसमें वे घायल हो गए.

* हार्डिंग द्वितीय के शासनकाल में ही प्रथम विश्व युद्ध का आरंभ 4 अगस्त 1914 ई. को हुआ.

* तथा 1915 ई. में गांधीजी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी हुई.

* तथा 1915 ई. में ही फिरोजशाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले की मृत्यु हो गई.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *