Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                           Modern History Notes in

                   लॉर्ड चेम्सफोर्ड 1916 ई. से 1921 ई. तक

* लॉर्ड चेम्सफोर्ड के शासनकाल में 1916 ई. में तिलक और एनीबेसेंट द्वारा होमरूल आंदोलन की शुरुआत की गई.

* तथा 1916 ई. में ही पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की गई.

* 1917 ई. में गांधी जी द्वारा चंपारण  सत्याग्रह की शुरुआत की गई.

* तथा 1919 ई. में अंग्रेजों द्वारा रौलट एक्ट पारित किया गया.

* तथा 13 अप्रैल 1919 ई. को जालियांवाला बाग हत्याकांड की घटना घटी.

* 1 अगस्त1920 ई. को गांधी जी के नेतृत्व में पहले राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में असहयोग आंदोलन की शुरुआत हुई.

* तथा इसी काल में सर. एस.पी. सिन्हा बिहार के पहले  भारतीय गवर्नर नियुक्त किए गए.

* भारत के किसी राज्य के गवर्नर नियुक्त होने वाले सर. एस.पी. सिन्हा पहले व्यक्ति थे.

* चेम्सफोर्ड के शासनकाल में 1919 ई. का भारतीय परिषद अधिनियम पारित किया गया, जिसे मांटेग्यू चेम्सफोर्ड के नाम से भी जाना जाता है.

                  लॉर्ड रीडिंग  1921 ई. से 1926 ई. तक 

* लॉर्ड रीडिंग के शासनकाल में 1 नवंबर 1921 ई. को इंग्लैंड के राजकुमार प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन हुआ.

* तथा लॉर्ड रीडिंग के समय में ही 5 फरवरी 1922 को चौरा-चौरी की घटना घटी.

* तथा लॉर्ड रीडिंग के समय में ही 12 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन की वापसी हुई

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *