Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
ऋग्वेदिक कालीन सामाजिक स्थिति
* ऋग्वेदिक काल में समाज पितृसत्तात्मक था.
* परिवार का स्वामी पिता और बड़ा भाई होता था.
* परिवार में पिता के पास और सीमित अधिकार था.
* ऋग्वेदिक समाज चार वर्णों में विभाजित था- ब्राह्मण, छत्रिय, वैश्य और शूद्र चार वर्ण थे.
* ऋग्वेद के दसवें मंडल के पुरुष सूक्त में चारों वर्णों की उत्पत्ति का उल्लेख मिलता है.
* परंतु यह वर्ण व्यवस्था जन्म पर आधारित न होकर कर्म पर आधारित थी.
* ऋग्वेदिक काल में नारियों की स्थिति काफी अच्छी थी, इस काल में बहुविवाह प्रथा, बाल विवाह प्रथा, पर्दा प्रथा एवं सती प्रथा का प्रचलन नहीं था.
* ऋग्वेद में कुछ शिक्षित नारियों का भी नाम मिलता है.
* इनमें प्रमुख थी घोसा, लोपामुद्रा, विश्ववारा आदि इन्होंने ऋग्वेद के कुछ मंत्रों की रचना की थी.
ऋग्वेदिक भोजन
* ऋग्वेद में कहीं भी नमक का उल्लेख नहीं मिलता है.
* ऋग्वेद में गाय के अधन्या (न मारने योग्य) कहा गया है.
* ऋग्वेदिक लोग मादकता के लिए सोमरस का प्रयोग करते थे.
ऋग्वेदिक वस्त्र
* ऋग्वेदिक लोग ऊन का वस्त्र पहनते थे.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>