Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                          Modern History Notes in Hindi

          अंग्रेज या इंगलैंड (स्कॉटलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, यूनाइटेड किंगडम)

* ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रथम अंग्रेज व्यापारीक कंपनी (ईस्ट इंडिया कंपनी) की स्थापना दिसम्बर
1600 ई. में की गई.
* जिसे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने पूर्व (के देशो एशिया) के साथ व्यापार करने के लिए
15 वर्षो का अधिकार पत्र प्रदान किया.
* 1698 ई. में एक अन्य अंग्रेज व्यापारीक कंपनी की स्थापना हुई परंतु पारस्परिक प्रतिद्वंदता को समाप्त
करने के लिए 1702 ई. में इन दोनो कंपनीयों का विलय कर दिया गया तथा इनका सम्मिलित नाम ईस्ट
इंडिया कंपनी रखा गया ।
* भारत में अंग्रेजो का आगमण 1608 ई. के पश्चात हुआ तथा इनके द्वारा भारत मे पहली फैक्ट्री 1611ई.
मे मुसलीम पट्टम  (दक्षिणी भारत) में तथा 1613 ई० मे दूसरी फैक्ट्री सुरत (उत्तर भारत) में स्थापित
किये गए.
* 1632 ई. में अंग्रेजो ने गोलकुंडा (आंध्रप्रदेश) के सुल्तान से एक सुनहरा फरमान प्राप्त कर 500 पैगोडा
वार्षिक कड़ अदा करने के बदले गोलकुंडा राज्य में स्थित बंदरगाहो से व्यापार करने का एक अधिकार
प्राप्त कर लिया.
* 1633 ई. मे बंगाल में अंग्रेजो ने अपनी पहली फैक्ट्री बालाशोर में स्थापित किया.
* 1639 ई. मे फ्रांसिस दे नामक एक अंग्रेज ने चंद्रगिरी के राजा से मद्रास को पट्टे पर लिया तथा यही
 पर उसने फोर्ट सेंट जॉर्ज (मद्रास) नामक किले की नींव डाली या स्थापना की।
* 1661 ई. मे पुर्तगालियों ने अपनी राजकुमारी केथरीन वेगांजा का विवाह ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स
द्वितीय से कर दिया तथा बम्बई को दहेज के रूप में अंग्रेजों को दे दिया।
* राजकुमार चार्ल्स द्वितीय ने 1668 ई. मे बम्बई को 10 पौंड (मुद्रा) के वार्षिक किराये पर ईस्ट इंडिया
कंपनी को दे दिया.
* गेराल्ड आँगियार नामक एक अंग्रेज़ द्वारा बम्बई शहर की स्थापना की गई और वहाँ किले बंदी की गई।
* चंडीगढ़ – कार्बुजियर ने बसाया
* भुवनेश्वर – कोर्निश बर्गर ने बसाया
* दिल्ली – लुटियंश ने बसाया
 * कलकता – जॉर्ज चारनोक ने बसाया

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *