Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
प्रमुख राष्ट्रीय नेता
राजा राममोहन राय 1772 ई. से 1833 ई. तक
* राजा राममोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का पिता कहा जाता है.
* राजा राममोहन राय ने बंगाल हरकारू नामक मासिक पत्रिका का संपादन किया.
* राजा राममोहन राय ने यह सुझाव दिया कि जाती-पाती के बंधनों को हटाने के लिए शैव वैवाहिक पद्धति अपनानी चाहिए.
दादाभाई नरोजी 1825 ई. से 1917 ई. तक
* दादा भाई नरोजी को लोग श्रद्धा से भारत के वयोवृद्ध नेता (ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ इंडिया) के नाम से स्मरण करते हैं.
* दादा भाई नरोजी ने मुंबई के एलिफिस्टन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की जहां एक अंग्रेजी के प्राध्यापक ने इन्हें “भारत की आशा” की संज्ञा दी.
* दादाभाई नरोजी पहले भारतीय थे जो उदारवादी दल के फिस्वरी जगह से ब्रिटिश संसद के सदस्य 1892 में चुने गए.
* दादाभाई नरोजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वाधिकवार 1886 ई., 1893 ई. एवं 1906 ई. में अध्यक्ष चुने गए.
* 1852 ई. में स्थापित हुई मुंबई की पहली राजनीतिक संस्था “बम्बई एशोशियन” का श्रेय दादाभाई नरोजी को जाता है.
* कांग्रेस के मंच से स्वराज की मांग करने का पहला श्रेय दादाभाई नरोजी को 1906 ई. के कोलकाता के अध्यक्षीय भाषण से जाता है.
* दादाभाई नरोजी को भारत का अगला ग्लैडस्टन भी कहा जाता है.
* गोपाल कृष्ण गोखले ने कहा- “
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>