Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
लाला लाजपत राय 1865 ई. से 1928 ई. तक
* लाला लाजपत राय को शेरे पंजाब या पंजाब केसरी कहा जाता है.
* लाला लाजपत राय द्वारा पंजाबी वंदे मातरम तथा द पीपल नामक समाचार पत्रों का संपादन किया गया.
* 1920 ई. में कोलकाता अधिवेशन में लाला लाजपत राय को कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए.
* कांग्रेस के अध्यक्षता करने वाले लाला लाजपत राय एक मात्र गरम दल के नेता थे.
* 1928 ई. में लाहौर में साइमन कमीशन का विरोध करते समय अंग्रेज सरकार द्वारा लाला लाजपत राय पर लाठियों से प्रहार किया गया.
* लाठियों से प्रहार किया जाने के कारण 17 नवंबर 1928 ई. को लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई.
* मृत्यु के समय लाला लाजपत राय ने कहा था-” मेरे शरीर पर परा लाठी का एक-एक प्रहार ब्रिटिश सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी”.
* महात्मा गांधी ने लाला लाजपत राय की मृत्यु पर कहा था-” भारतीय सौरमंडल से एक सितारा सदा के लिए बुत या डूब गया”.
* लाला लाजपत राय द्वारा- द अनहैप्पी इंडिया नामक पुस्तक लिखी गई.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>