Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                              Modern History Notes in Hindi

                        बाल गंगाधर तिलक 1856 ई. से 1920 ई. तक

* बाल गंगाधर तिलक को लोग प्राय: लोकमान्य और भारत का बेताज बादशाह के नाम से पुकारते हैं.

* 1900 ई. में तिलक द्वारा पूना नवीन इंग्लिश विद्यालय की स्थापना की गई.

* बाल गंगाधर तिलक ने अपने विचारों के प्रचार के लिए दो समाचार पत्र अंग्रेजी में द मराठा तथा मराठी में केसरी का 1881 ई. में संपादक आरंभ किया.

* पत्रकारिता के लिए जेल जाने वाले पहले भारतीय नेता बाल गंगाधर तिलक ही थे.

* 1842 ई. में जब उन्होंने सरकार द्वारा कोल्हापुर के महाराज के प्रति रवैया के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो उन्हें 4 माह के लिए जेल भेज दिया गया.

* सर वैलेंटाइन शिरोल ने इंडियन अनरेस्ट नामक पुस्तक में बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशांति का जन्मदाता कहा है.

* इस वक्तब के विरुद्ध बाल गंगाधर तिलक ने इंग्लैंड जाकर वैलेंटाइन शिरोल के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया.

* बाल गंगाधर तिलक द्वारा आर्कटिक होम ऑफ द आर्यन और गीता रहस्य नामक पुस्तक की रचना की गई.

* 1 अगस्त 1920 ई. को असहयोग आंदोलन के आरंभ होने की तिथि को बाल गंगाधर तिलक का मृत्यु (देहावसान) हो गया.

* बाल गंगाधर तिलक कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता रहते हुए भी एक बार भी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं चुने गए.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *