Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                            Modern History Notes in Hindi

                                            बहावी आंदोलन

* रायबरेली के सैयद अहमद बहावी आंदोलन के प्रवर्तक (जनक) थे.

* सैयद अहमद इस्लाम हुए परिवर्तनों तथा सुधारों के विरूद्ध- वे हजरत मुहम्मद के काल को पुन: स्थापित करना चाहते थे.

* वास्तव में वे पुणरुत्थान आंदोलन चलाया था.

* उन्होंने उत्तर पश्चिमी कबायलीक प्रदेश में सिथाना नामक स्थान को चुना जो समस्त आन्दोलन का केंद्र बनाया गया.

* भारत में इसका मुख्य केंद्र पटना था, इसके अतिरिक्त- हैदराबाद, बंगाल, मद्रास, यूपी तथा मुंबई में भी इसकी शाखाएं थी.

* 1857 ई. के विद्रोह में बहावियों ने अंग्रेज विरोधी भावनाओं के प्रसार में बहुत योगदान दिया.

* बहावी आंदोलन मुसलमानों का मुसलमानों द्वारा, मुसलमानों के लिए और इसका उद्देश्य भारत का मुसलमानों का देश बनाना था.

* बहावी आंदोलन किसी समय भी राष्ट्रव्यापी अथवा राष्ट्रीय आंदोलन नहीं बन सका.

* बहावी आंदोलन के महत्वपूर्ण नेताओं में- विलायत अल्ली, इनायत अल्ली, मौलवी कासिम तथा अब्दुल्ला आदि शामिल थे.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *