Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
लॉर्डक्लाईब की बंगाल मे दूसरी सुवेदारी
* लॉर्डक्लाईब 1742 ई. मे इस्ट इंडिया कंपनी मे एक क्लर्क के रूप में भर्ती हुआ.
* 1751 ई. में वह सेना का कैप्टन नियुक्त हुआ तथा 1757 -1760 ई. के बीच बंगाल का प्रथम गवर्नर
नियुक्त हुआ.
* 1760 ई. मे वह इंग्लैंड लौटा तथा 1765-67 के बीच वह पुन: बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया गया.
* इंग्लैंड से आते ही क्लाईब ने सर्वप्रथय 12 अगस्त 1765 ई. को अवध के नबाब शुजाउदौला से इलाहाबाद
की प्रथम संधि हुई तथा मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय से इलाहाबाद की दूसरी संधि की.
* इस संधि के तहत इलाहाबाद एवं कड़ा के जिले अवध के नवाब से लेकर शाहआलम द्वितीय को दे
दिया गया।
* तथा शाहआलम द्वितीय ने 1765 ई. के एक फरमान द्वारा ब्रिटीश कंपनी को बंगाल-बिहार एवं उड़ीसा की
दिवानी स्थाई रूप से दे दी.
* जिसके बदले कंपनी ने सम्राट को 26 लाख रुपये वार्षिक व्यक्तिगत खर्च के लिए तथा निजामत के व्यय
के लिए 53 लाख वार्षिक दिये .
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>