Upsc gk notes in hindi-13

Upsc gk notes in hindi-13

                             Upsc gk notes in hindi-13

* यदि पिता और माता का रक्त समूह A है तो उनके बच्चों का होगा-

(A) A
(B) A या B
(C) A B
(D) A या O

* पक्षियों की उत्पत्ति निम्नलिखित में हुई है-

(A) नान-कार्डेटा
(B) सरीसृप
(C) उभयचर
(D) मछली

* ऊंट का कूबड़ होता है-

(A) हडडी
(B) उपास्थि (Cartilage)
(C) पेशी
(D) संयोजी ऊतक (Connective tissue)

* कैथोड किरणों में उपस्थित रहते हैं-

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) न्यूट्रॉन
(D) परमाणु

* आवर्त सारणी में बाए से दाए जाने पर धात्विक गुण होता है-

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* अम्ल वह पदार्थ है, जो

(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
(B) इलेक्ट्रॉन देता है
(C) प्रोटोन देता है
(D) OH- आयन देता है

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन ओम के नियम को व्यक्त नहीं करता है ?

(A) धारा / विभवान्तर = नियताक
(B) विभवान्तर / धारा = नियताक
(C) विभवान्तर = धारा x प्रतिरोध
(D) धारा = विभवान्तर x प्रतिरोध 

* अवतल लेस से किसी वस्तु का बना हुआ प्रतिबिम्ब होता है

(A) आभासी उल्टा छोटा
(B) आभासी सीधा, बडा
(C) आभासी सीधा छोटा
(D) आभासी उल्टा बड़ा

* जूल/किग्रा मात्रक है

(A) गुप्त उष्मा का
(B) विशिष्ट उष्मा का
(C) उष्माधारिता का
(D) सामर्थ्य का

* पादप (पौधे) मिट्टी से क्या अवशोषित करते है ?

(A) आर्द्र जल
(B) केशिका जल
(C) गुरुत्वीय जल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सुमेलित है ?

(A) आशय – अतःस्रावी ग्रंथि
(B) अरक्तता- अधिक मात्रा में हीमोग्लोबिन
(C) कूपिका – श्वसन
(D) वृक्क धमनी- हृदय

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *