Upsc gk notes in hindi-16
Upsc gk notes in hindi-16
Upsc gk notes in hindi-16
* लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) नजमा हेमतुल्ला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) गृहमंत्री
* निम्नलिखित में से कौनसी संस्था वर्तमान में कार्यरत् है ?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग
(C) नीति आयोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* कौनसा आपातकाल भारत में कभी भी नहीं लगाया गया ?
(A) वित्तीय आपातकाल
(B) राष्ट्रीय आपातकाल
(C) राज्य में आपातकाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* वर्तमान में कौन महिला मुख्यमंत्री ?
(A) यशोधरा राजे
(B) ममता बनर्जी
(C) राबड़ी देवी
(D) उमा भारती
* 2022 में आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में पहली बार निर्वाचित सरकार बनाई ?
(A) पंजाब
(B) गोवा
(C) दिल्ली
(D) हिमाचल
* सूची-1 और सूची-2 कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-2
(समाचार-पत्र) (भाषा)
(a) भारत मित्र 1. बंगाल
(b) राष्ट्रमत 2. गुजराती
(c) प्रजामित्र 3. हिंदी
(d) नायक 4. मराठी
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 3
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 2 1
(D) 4 1 3 2
* निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
सूची-1
(a) सरोजिनी नायडू
(b) एम ए जिन्ना
(c) सर तेज बहादुर सप्रू
(d) बी डी सावरकर
सूची-II
1. मुस्लिम लीग
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3. हिन्दू महासभा
4. उदारवादी (लिबरल) पार्टी
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 4 1 3
(B) 4 1 3 2
(C) 2 1 4 3
(D) 2 1 3 4
* निम्नलिखित सूचियों पर ध्यान दीजिए-
1. हिन्दू पैट्रियट (1853) – गिरिशचन्द्र बोस
2. रफ्त गोफ्तार (1851) – दादाभाई नौरोजी
3. अखबार-ओ-सौदागर (1852) – दबाधि कवास जी
4. इंडियन मिरर (1862) – केशव चंद्रसेन
इनमें से कौन सुमेलित है? उत्तर निम्नलिखित कूटों में से चुनिए-
(A) सभी
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 चार्ल्स वुड के 1854 के डिस्पैच ने भारत में उच्च शिक्षा के विकास पर विशिष्ट बल दिया तथा प्राथमिक एव
माध्यमिक शिक्षा को अपेक्षित किया.
2 आर डब्ल्यू कार्लाइल द्वारा जारी किए गए कार्लाइल ने शिक्षण संस्थानों में क्रान्तिकारी गतिविधियों को
नियन्त्रित करने की कोशिश की
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से है/है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
* वर्ग चेतना विकास संगठनों की उत्पत्ति के सन्दर्भ में कौनसे कथन सत्य है ?
1. बी वी रत्नम् द्वारा 1922 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में प्रथम रैयत संघ की स्थापना हुई.
2. एन जी रंगा द्वारा 1923 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रैयत संघ की स्थापना हुई.
3. आंध्र प्रदेश के कृष्णा तथा पश्चिम गोदावरी जिलों में 1929 एवं 1962 में रैयत तथा मजदूर
संघों का संगठन बना.
4. सन् 1926 और 1927 के बीच बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में कई किसान सभाओं
का गठन हुआ.
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>