Upsc gk notes in hindi-20
Upsc gk notes in hindi-20
Upsc gk notes in hindi-20
* भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकारी विधि अधिकारी और विधिक फर्म अधिवक्ता के रूप में मान्यता प्राप्त हैं, किन्तु कॉर्पोरेट वकील
और पेटेंट न्यायवादी अधिवक्ता की गए हैं मान्यता से बाहर रखे.
2. विधिज्ञ परिषदों (बार कौंसिलों) को विधिक शिक्षा और विधि महाविद्यालयों की मान्यता के बारे में नियम
अधिकथित करने की शक्ति है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1. न ही 2
नोट्स- ऐसा कोई नियम या विधिक प्रावधान नहीं है, जो विधिक फर्मों को अधिवक्ता के रूप में मान्यता
प्रदान करता हो
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. किसी संविधान संशोधन विधेयक को भारत के राष्ट्रपति की पूर्व सिफारिश की अपेक्षा होती है
2. जब कोई संविधान संशोधन विधेयक भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, तो भारत के
राष्ट्रपति के लिए यह बाध्यकर है कि वे अपनी अनुमति दें.
3. संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्य सभा दोनों द्वारा विशेष बहुमत से पारित होना ही चाहिए
और इसके लिए संयुक्त बैठक का कोई उपबंध नहीं है. उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- संविधान संशोधन विधेयक को प्रस्तुत करने के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सिफारिश की आवश्यकता
नहीं होती
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत का संविधान मंत्रियों को चार श्रेणियों, अर्थात् कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री,
राज्यमंत्री और उपमंत्री में वर्गीकृत करता है.
2. संघ सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या प्रधान मंत्री को मिलाकर, लोक सभा के कुल सदस्यों के
15% से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
नोट्स- अनुच्छेद 74 से 78 तक मन्त्रिपरिषद का उल्लेख है, लेकिन इनमें मन्त्रिपरिषद की चार ग्रंथियों का
उल्लेख नहीं है 91वें संविधान संशोधन (2003) द्वारा मन्त्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या लोक सभा
के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत तक सीमित कर दी है.
* निम्नलिखित में कौनसी लोक सभा की अनन्य शक्ति (याँ) है/हैं ?
1. आपोल की उद्घोषणा का अनुसमर्थन करना
2. मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करना.
3. चलाना. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
नोट्स- केवल लोक सभा को मन्त्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने का अधिकार है राष्ट्रपति
पर महाभियोग में राज्य सभा व लोक सभा भाग लेती है. आपात की उद्घोषणा का अनुसमर्थन लोक
सभा करती है, लेकिन यदि लोक सभा विघटित है तो राज्य सभा अनुसमर्थन करती है.
* भारत में दल-बदल विरोधी कानून के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह कानून विनिर्दिष्ट करता है कि कोई नामनिर्दिष्ट विधायक सदन में नियुक्त होने के छह मास के अन्दर
किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकता
2. यह कानून कोई समयावधि नहीं देता जिसके अन्दर पीठासीन अधिकारी को दल-बदल मामला विनिश्चित
करना होता है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2 न तो
नोट्स- नामनिर्दिष्ट व्यक्ति यदि अपनी सीट ग्रहण करने के छः के छः माह बाद किसी राजनीतिक दल में
सम्मिलित होता है, तो वह अयोग्य होगा (दल-बदल विरोधी कानून) अर्थात् छ: मास के अन्दर दल
में सम्मिलित हो सकता है.
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत का महान्यवादी और भारत का सॉलिसिटर जनरल ही सरकार के एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें
भारत की संसद की बैठकों में भाग लेने की अनुमति है
2. भारत के संविधान के अनुसार भारत का महान्यायवादी अपना त्यागपत्र दे देता है, जब वह सरकार
जिसने उसको नियुक्त किया था इस्तीफा देती है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
नोट्स- केवल भारत का महान्यायवादी संसद की मीटिंग में भाग ले ले सकता है. सॉलिसिटर जनरल नहीं
सरकार के त्यागपत्र देने पर उसके द्वारा नियुक्त महान्यायवादी द्वारा त्यागपत्र देना बाध्यकारी नहीं है.
* आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्राइवेट अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों को इसे अवश्य अपनाना चाहिए
2. चूँकि इसका लक्ष्य स्वास्थ्य की सर्वजनीन व्याप्ति है. अंततोगत्वा भारत के हर नागरिक को इसका
हिस्सा हो जाना चाहिए.
3. यह पूरे देश में निर्बाध रूप से लागू किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- भारत डिजिटल मिशन (ABDM) को सितम्बर 2021 में प्रधानमंत्री द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के
माध्यम से लॉन्च किया गया गया था. इसका उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को अस्पतालों, बीमा
फर्मों और नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुँचने
में मदद करने हेतु डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना है मिशन के पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा
प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले की प्राचीर से की थी यह पायलट परियोजना छह राज्यों
और केन्द्रशासित प्रदेशों में चरणबद्ध रूप में लागू की गई इसकी कार्यान्वयन एजेन्सी स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत् स्थापित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) है
* लोक सभा के उपाध्यक्ष के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. लोक सभा के कार्य-पद्धति और कार्य संचालन नियमों के अनुसार, उपाध्यक्ष का निर्वाचन उस
तारीख को होगा, जो अध्यक्ष नियत करें.
2. यह आज्ञापक, उपबंध है कि लोक सभा के उपाध्यक्ष के रूप में किसी प्रतियोगी का निर्वाचन या
तो मुख्य विपक्षी दल से या शासक दल से, होगा.
3. सदन की बैठक की अध्यक्षता करते समय उपाध्यक्ष की शक्ति वैसी ही होती है जैसी कि अध्यक्ष की
और उसके विनिर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं हो सकती.
4. उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बारे सुस्थापित संसदीय पद्धति यह है कि प्रस्ताव, अध्यक्ष द्वारा रखा जाता है
और प्रधानमंत्री द्वारा विधिवत् समर्थित होता है
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 2 और 4
नोट्स- परम्परा के आधार पर उपाध्यक्ष संसद के विरोधी दल से लिया जाता है
* निम्नलिखित फसलों में कौनसी एक, मेथेन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानवोद्भवी स्रोत है ?
(A) कपास
(B) धान
(C) गन्ना
(D) गेहूँ
नोट्स- धान के खेत ग्रीन हाउस गैसों (जीएचजी) के उत्सर्जन का एक बड़ा स्रोत है धान की मिट्टी से
वैश्विक मीथेन (CH4) उत्सर्जन का अनुमान 31 से 112 Tg प्रतिवर्ष तक है, जो कुल उत्सर्जन
का 19% तक है, जबकि वैश्विक कृषि नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) उत्सर्जन का 11% चावल के
खेतों से आता है.
* कृषि की धान गहनता प्रणाली का. जिसमें धान के खेतों का बारी-बारी से क्लेटन और शुष्कन किया
जाता है, क्या परिणाम होता है ?
1. बीज की कम आवश्यकता
2. मेचैन का कम उत्पादन
3. बिजली की कम खपत
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- चावल गहनता प्रणाली (एसआरआई) (System of Rice Intensification (SRI)) चावल उगाने का
एक सिद्ध वैकल्पिक तरीका है, जो चावल उत्पादित करने वाले किसानों को जलवायु परिवर्तन के
इन प्रतिकूल प्रभावों से निपटने में सक्षमे बनाता है और ग्रीन हाउस गैसों (जीएचजी) के उत्सर्जन को
कम करने में सक्रिय रूप से भाग लेता है एसआरआई अवायवीय स्थितियों और मीथेन के बाद के
उत्सर्जन से बचने के लिए रुक-रुक कर सिचाई और पानी की निकासी पर निर्भर करता है. इसके
अतिरिक्त, यह चावल की खेती में ताजे पानी के उपयोग में लगभग 50% की कमी लाता है. उत्पादन
लागत को कम करता है और किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक है जिससे घरेलू खाद्य सुरक्षा
में वृद्धि होगी.
* पश्चिम अफ्रीका की निम्नलिखित झीलों में कौनसी एक सूख कर मरुस्थल में बदल गई है ?
(A) लेक विक्टोरिया
(B) लेक फागुबिन
(C) लेक ओगुटा
(D) लेक वोल्टा
नोट्स- फागुइबिन झील, नाइजर नदी के 75 किमी उत्तर में स्थित सहारा रेगिस्तान के दक्षिणी किनारे पर
माली में एक झील है. 1980 के दशक के उत्तरार्द्ध से वर्षा में गिरावट के कारण झील लगातार सूखती
गई 1990 के दशक के अन्त तक इसके तटवर्ती इलाकों में मछली पकड़ने, कृषि और पशुपालन की
पारम्परिक आजीविका के अवसरों में कमी आती गई. हालांकि वर्ष 2000 के बाद सामान्य वर्षा फिर से
शुरु हुई, लेकिन झोल लगभग सूखी ही रही.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>