Upsc gk notes in hindi-24
Upsc gk notes in hindi-24
Upsc gk notes in hindi-24
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
जलाशय राज्य
1. घाटप्रभा – तेलंगाना
2. गांधी सागर – मध्य प्रदेश
3. इंदिरा सागर – आंध्र प्रदेश
4. मैथोन – छत्तीसगढ़
उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल द युग्म
(C) केवल तीन युग्म,
(D) सभी चारों युग्म
नोट्स- कर्नाटक के बेलगाम जिले के लोकक तालुक में घटप्रभा गाँव के पास घटप्रभा नदी के पार
घटप्रभा जलाशय है. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा गाँव से 10 किलोमीटर दूर नर्मदा
नदी पर स्थित इंदिरा सागर परियोजना (आईएसपी) है और मैथन बाँध झारखण्ड राज्य में
बराकरी नदी के तट पर है.
* भारत में निम्नलिखित में कौन एक उन फैक्टरियों में जिनमें कामगार नियुक्त हैं, औद्योगिक विवादों समापनों छँटनी और कामबंदी के विषय में सूचनाओं को संकलित करता है ?
(A) केन्द्रीय साख्यिकी कार्यालय
(B) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(C) श्रम ब्यूरो
(D) राष्ट्रीय तकनीकी जनशक्ति सूचना प्रणाली
नोट्स- श्रम ब्यूरो मजदूरी, कमाई, उत्पादकता अनुपस्थिति श्रम कारोबार, औद्योगिक सम्बन्ध काम
करने और रहने की स्थिति और विभिन्न श्रम अधिनियमों आदि के कामकाज के मूल्यांकन के
आँकड़ों और सम्बन्धित सूचनाओं के मिलान संग्रह और प्रकाशन के लिए जिम्मेदार है.
* भारत में कोयला नियन्त्रक संगठन [Coal Controller’s Organization (CCO)] की क्या भूमिका है ?
1. CCO भारत सरकार में कोयला सांख्यिकी का प्रमुख स्रोत है.
2. यह बद्ध कोयला/लिग्नाइट खण्ड के विकास की प्रगति का मॉनीटरन करता है,
3. यह कोयलायुक्त क्षेत्रों के अधिग्रहण के सम्बन्ध में सरकार की अधिसूचना के प्रति किसी आपत्ति का अनुश्रवण करता है.
4. यह सुनिश्चित करता है कि कोयला खनन कम्पनियाँ विहित समय में अन्तिम उपभोक्ताओं को कोयला वितरण कीजिए.
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1, 2 और 3
(B) केवेल 3 और 4
(C) केवल 1 और 2
(D) 1, 2 और 4
नोट्स- कोयला और लिग्नाइट साख्यिकी के सम्बन्ध में कोयला नियन्त्रक को साख्यि कीय प्राधिकरण
बनाया गया है. वार्षिक कोयला और लिग्नाइट सर्वेक्षण करने और अनंतिम कोयला सांख्यिकी
और भारत की कोयला निर्देशिका के प्रकाशक की जिम्मेदारी सौंपी कोयला कोयला खदानों
खदानों का वैज्ञानिक तरीके से विकास करना कोयला नियन्त्रक इस अधिनियम के तहत्
कोयला आधारित भूमि के अधिग्रहण से सम्बन्धित केन्द्र सरकार की अधिसूचना पर किसी
भी आपत्ति को सुनने और केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सक्षम
प्राधिकारी है.
* यदि किसी विशिष्ट क्षेत्र को भारत के संविधान की पांचवीं अनुसूची के अधीन लाया जाए, तो निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक. इसके परिणाम को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबिम्बित करता है ?
(A) इससे जनजातीय लोगों की जमीनें गैर-जनजातीयें लोगों को अन्तरित करने पर रोक लगेगी
(B) इससे उस क्षेत्र में एक स्थानीय स्वशासी निकाय का सृजन होना
(C) इससे वह क्षेत्र संघ राज्यक्षेत्र में बदल जाएगा
(D) जिस राज्य के प्रात ऐसे क्षेत्र होंगे, उसे विशेष कोटि का राज्य घोषित किया जाएगा
नोट्स- पाँचवीं अनुसूची असम, मेघालय, (त्रिपुरा और मिजोरम के अतिरिक्त अन्य राज्यों में जनजातियों
के अधिकारों के संरक्षण के लिए विशिष्ट क्षेत्र स्थापित करने का प्रावधान करता है.
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत स्वच्छता गठबन्धन धारणीय स्वच्छता को संवर्धित करने वाला प्लेटफॉर्म है और भारत सरकार तथा
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसका वित्तपोषण होता है.
2. राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान भारत सरकार में आवासन एवं शहरी कार्य ‘मन्त्रालय का शीर्षस्थ निकाय है और
यह शहरी भारत की चुनौतियों का समाधान करने के नवप्रर्वतक हल उपलब्ध कराता है
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/ है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
नोट्स- भारत स्वच्छता गठबंधन 25 जून. 2015 को फिक्की द्वारा लाँच किया गया यह बहुपणधारी निकाय
है राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान शहरी नियोजन एवं विकास पर एक थिंक टैंक है.
* निम्नलिखित में कौनसा एक पर्यावरण (सरक्षण) अधिनियम 1986 के अधीन गठित किया गया है ?
(A) केन्द्रीय जल आयोग
(B) केन्द्रीय भूजल बोर्ड
(C) केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण
(D) राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण
नोट्स- पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम, 1986 के तहत् गठित केन्द्रीय भूमि जल ‘प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए)
देश में भूजल विकास के विनिमयन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों की देखरेख करता है.
* संयुक्त राष्ट्र प्रत्यय समिति (युनाइटेड नेशंस क्रेडेंशियल्स कमिटी) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद् द्वारा स्थापित समिति है और इसके पर्यवेक्षण के अधीन काम करती है.
2. पारम्परिक रूप से प्रति वर्ष मार्च जून और सितम्बर में इसकी बैठक होती है.
3. यह महासभा को अनुमोदन हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पूर्व सभी UN सदस्यों के प्रत्ययों का आकलन करती है
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 3
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1 और 2
नोट्स- संयुक्त राष्ट्र प्रत्यय समिति संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक समिति महासभा के प्रत्येक नियमित
सत्र की है शुरूआत में एक प्रत्यय समिति नियुक्त की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य निकाय
के प्रतिनिधियों की साख के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासभा को रिपोर्ट करना है.
* निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन ‘ध्रुवीय कोड (Polar Code) का सर्वोत्तम वर्णन करता है ?
(A) ध्रुवीय जलराशियों में परिचालन कर रहे जहाजों के लिए यह सुरक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय कोड है
(B) यह उत्तरी ध्रुव के आसपास के देशों का ध्रुवीय क्षेत्र में अपने राज्यक्षेत्रों के सीमाकन का समझौता है
(C) यह उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव में अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों के देशों द्वारा अपनाए जाने वाले
मानको का समुच्चय है
(D) यह आर्कटिक कौंसिल के सदस्य देशों का व्यापारिक और सुरक्षा समझौता है
नोट्स- 2017 में द इंटरनेशनल कोर्ट फॉर शिप ऑपरेटिंग इन पोलर वाटर (Polar Code) को लागू
किया गया पोलर कोड ध्रुवीय क्षेत्रों में काम करने वाले जहाजों के प्रसागिक डिजाइन निर्माण
उपकरण, परिचालन प्रशिक्षण खोज और बचाव और पर्यावरण संरक्षण के मामलों की पूरी
तरह से समावेशित करते हैं.
* संयुक्त राष्ट्र महासभा के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. UN महासभा, गैर-सदस्य राज्यों को प्रेक्षक स्थिति प्रदान कर सकती है.
2. अंतः सरकारी संगठन UN महासभा में प्रेक्षक स्थिति पाने का प्रयत्न कर सकते हैं
3. UN महासभा में स्थायी प्रेक्षक UN मुख्यालय में मिशन बनाए रख
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- महासभा गैर-सदस्य संस्थानों को औपचारिक सदस्यता के बिना संयुक्त राष्ट्र के काम में
भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकती है और कई मौकों पर ऐसा किया है ऐसे प्रतिभागियों
पर्यवेक्षकों के रूप में वर्णित किया जाता है, जिनमें से कुछ को गैर-सदस्य राज्य पर्यवेक्षकों
के रूप में आगे वर्गीकृत कियाजा सकता है. अधिकाश पूर्व गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्यों ने
ऐसे समय में पर्यवेक्षक का दर्जा स्वीकार किया जब उन्होंने सदस्यता के लिए आवेदन किया
था लेकिन सुरक्षा परिषद् के एक या अधिक स्थायी सदस्यों द्वारा (वास्तविक या धमकी वाले)
वीटो के कारण इसे प्राप्त करने असमर्थ थे पर्यवेक्षक का दर्जा केवल महासभा द्वारा दिया
जाता है और सुरक्षा परिषद् के वीटो के अधीन नहीं होता है. कुछ परिस्थितियों में कोई सदस्य
के बजाय पर्यवेक्षक राज्य पूर्ण बनने उदाहरण के लिए, अपनी लेते हुए के बनाए रखने लिए,
चुनाव कर सकता है अपने काम में भाग तटस्थता को स्विट्जरलैण्ड ने 1948 से 2002
में सदस्य बनने तक एक स्थायी गैर-सदस्य राज्य पर्यवेक्षक बने रहने का विकल्प चुना.
* भारत में चाय बोर्ड के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चाय बोर्ड सांविधिक निकाय है
2. यह कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय से सलग्न नियामक निकाय है
3. चाय बोर्ड का प्रधान कार्यालय बेंगलूरू में स्थित है
4. इस बोर्ड के दुबई और मॉस्को में विदेशी कार्यालय है
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही है ?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 4
(C) 3 और 4
(D) 1 और 4
नोट्स- वर्तमान चाय बोर्ड वाणिज्य मन्त्रालय के तहत् केन्द्र सरकार एक वैधानिक निकाय के रूप
में कार्य कर रहा है इसका प्रधान कार्यालय कोलकाता में स्थित है मास्को और दुबई में
इसके कार्यालय हैं.
* निम्नलिखित में कौनसा एक ‘ग्रीनवाशिंग’ शब्द का सर्वोत्तम वर्णन है ?
(A) मिथ्या रूप से यह प्रभाव व्यक्त करना कि कम्पनी के उत्पाद पारिस्थितिकअनुकूली (ईको-फ्रेंडली)
और पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त हैं
(B) किसी देश के वार्षिक वित्तीय विवरणों में पारिस्थितिक पर्यावरणीय लागतों को शामिल नहीं करना
(C) आधारिक संरचना विकसित करते समय अनर्थकारी पारिस्थितिक दुष्परिणामों की उपेक्षा करना
(D) किसी सरकारी परियोजना कार्यक्रम में पर्यावरणीय लागत के लिए अनिवार्य उपबन्ध करना
नोट्स- ग्रीनवॉशिंग तब होती है जब कोई कम्पनी विपणन उद्देश्यों के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक
होने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में कोई उल्लेखनीय सततीय प्रयास नहीं कर रही है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>