Upsc gk notes in hindi-70

Upsc gk notes in hindi-70

                             Upsc gk notes in hindi-70

                                         परिच्छेद-8

गरीबी, असमानता अस्वास्थ्यकर और अस्वच्छता की दशाओं से जूझता सामाजिक और भौतिक वातावरण
संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न करता है. स्वास्थ्य-विधि (हाइजीन) के भिन्न-भिन्न स्तर व्यक्तिगत घरेलू
और सामुदायिक स्वास्थ्यविधि इसमें कोई संदेह नहीं है कि व्यक्तिगत सफाई रखने में संक्रामक रोगों
की दर में कमी आती है, किन्तु इस क्षेत्र में बाजार के प्रवेश ने सुरक्षा की झूठी भावना को जन्म दिया है,
जो विज्ञापनों के आक्रामक प्रभाव द्वारा अनुकूलित होती है और प्रबल होती है. पश्चिम यूरोप का अनुभव
यह दर्शाता है कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य-विधि के साथ-साथ वातावरणीय दशाओं में सामान्य सुधार तथा स्वच्छ
जल, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा जैसे घटकों से शिशु/बाल मृत्यु / संक्रमण की दरों में पर्याप्त कमी आई है
हाथों को स्वच्छ रखने के प्रति जुनून व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर बाजार के निरंतर प्रभाव को भी लाता है, जिससे
पारिस्थितिकी पर इसके नकारात्मक प्रभाव की अवहेलना होती है अथवा उसे हाशिए पर डाल दिया जाता
है और इससे प्रतिरोधी रोगाणुओं का प्रादुर्भाव होता है.

* उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं-

1. एसे लोग जिनमें व्यक्तिगत स्वास्थ्य-विधि का जुनून होता है, वे सामुदायिक स्वास्थ्य-विधि पर ध्यान नहीं देते हैं.
2. व्यक्तिगत स्वच्छता से बहु औषधि प्रतिरोधी रोगाणुओं के प्रादुर्भाव का निवारण किया जा सकता है.
3. स्वास्थ्य-विधि के क्षेत्र में बाजार के प्रवेश से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ता है.
4. संक्रामक रोगों के बोझ को कम करने के लिए वैज्ञानिक और सूक्ष्म स्तरीय हस्तक्षेप पर्याप्त नहीं हैं.
5. यह जन स्वास्थ्य उपायों के माध्यम से कार्यान्वित सामुदायिक स्वास्थ्य-विधि है, जो संक्रामक
   रोगों के विरुद्ध लड़ाई में वास्तव में कारगर है.
उपर्युक्त में से कौनसी पूर्वधारणाएँ मान्य हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 4 और 5
(D) केवल 1, 2 और 4

* एक कथन नीचे दिया गया है. जिसके उपरांत निष्कर्ष-1 और निष्कर्ष-II दिए गए हैं. आपको इस कथन को सही मानते हुए प्रश्नों का उत्तर देना है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की दृष्टि से संगत प्रतीत न हो. सभी निष्कर्षो को पढ़े और तत्पश्चात् निर्णय करें कि कौनसा / कौनसे निष्कर्ष दिए गए कथन के अनुसार तर्कसंगत है/ हैं भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की दृष्टि से संगत न हों.

कथन :कुछ बिल्लियाँ अलमारी हैं कुछ अलमारियाँ कुर्सी हैं सभी कुर्सियों मेज है.
निष्कर्ष 1: कुछ अलमारियाँ निश्चित रूप से मेज हैं
निष्कर्ष II : कुछ बिल्लियाँ कुर्सी नहीं भी हो सकती हैं
निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) केवल निष्कर्ष-1
(B) केवल निष्कर्ष-II
(C) निष्कर्ष-1 और निष्कर्ष-II दोनों
(D) न तो निष्कर्ष-1, न ही निष्कर्ष-II

* एक बालक गेंद से खेल रहा है और वह गेंद को 1.5 मी की ऊँचाई से गिराता है प्रत्येक बार जब भी गेंद जमीन से टकराती है, तो वह पूर्ववर्ती ऊँचाई की 4/5 ऊँचाई तक उछाल, लेती है. यदि पूर्ववर्ती ऊँचाई 50 सेमी से कम है, तो गेंद नहीं उछलती है. गेंद की उछाल रुकने से पूर्व कितनी बार जमीन से टकराती है ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7 गेंद

* एक दर्पण में अंग्रेजी वर्णमाला (बड़े अक्षरों में) के व्यंजनों के प्रतिबिष्वों अवलोकन किया जाता है. इनमें उन प्रतिनिम्बों की संख्या कितनी है, जो अपनी मूल आकृति के समान दिखाई नहीं देते हैं ?

(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 16

* एक बैंक कर्मचारी अपने घर से दक्षिण की ओर 10 किमी गाड़ी जलाती है, फिर वह अपने बाई ओर मुड़ती है और 20 किमी गाड़ी चलाती है वह पुनः अपने बाई ओर मुड़ती है और 40 किमी गाड़ी चलाती है, फिर वह अपने दाईं ओर मुड़ती है और 5 किमी गाड़ी चलाती है. वह पुन: अपने दाई ओर मुड़ती है और 30 किमी गाड़ी चलाकर अपने बैंक पहुँचती है, जहाँ वह कार्यरत है. उसके बैंक और उसके घर के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है ?

(A) 20 किमी
(B) 25 किमी
(C) 30 किमी
(D) 35 किमी

* 700 से 1000 तक के पूर्णाकों को सूचीबद्ध किया गया है. इनमें से कितने पूर्णांकों में अंकों का योगफल 10 है ?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

* एक महिला उत्तर की ओर 12 किमी दौड़ती है, फिर वह दक्षिण की ओर रु किमी तथा उसके पश्चात् पूर्व की ओर 8 किमी दौड़ती है. अपने प्रस्थान बिन्दु से वह किस दिशा में है ?

(A) दक्षिण-पूर्व में 450 से कम कोण पर
(B) उत्तर-पूर्व में 45° से कम कोण, पर
(C) दक्षिण-पूर्व में 450 से अधिक कोण पर
(D) उत्तर-पूर्व में 45° से अधिक कोण पर

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *