Upsc gk notes in hindi-72

Upsc gk notes in hindi-72

                             Upsc gk notes in hindi-72

                                 परिच्छेद-12

आधुनिक विकास अर्थशास्त्र का मुख्य संदेश आय में वृद्धि को महत्व देना है, जिसका आशय सकल
घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि से है सिद्धान्ततः बढ़ती हुई जीडीपी रोजगार और निवेश के अवसर
सृजित करती है जब किसी ऐसे देश की आय में वृद्धि होती है, जिसकी जीडीपी का स्तर कभी निम्न
था तब परिवार, समुदाय और सरकार अच्छे जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन हेतु कुछ
निधि को अलग रखने में उत्तरोत्तर समर्थ होते हैं. आज विकास शब्दावली (डेवलपमेंट लेक्सिकॉन) में
जीडीपी ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर गया है कि यदि कोई ‘आर्थिक वृद्धि’ का उल्लेख करता है, तो हम
जान जाते हैं कि उनका आशय जीडीयों में वृद्धि से है.

* उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई।

1. बढ़ती हुई जीडीपी किसी देश को विकसित देश बनने के लिए अनिवार्य है.
2. बढ़ती हुई जीडीपी सभी परिवारों में आय का समुचित वितरण सुनिश्चित करती है.
उपर्युक्त में से कौनसी पूर्वधारणा / पूर्वधारणाएँ मान्य है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

* सात पुस्तकें P, Q R S T U और V साथ-साथ रखी हैं R Q और T के आवरण नीले हैं और अन्य पुस्तकों के आवरण लाल रंग के हैं केवल S और U नई पुस्तकें हैं और शेष पुस्तकें पुरानी हैं. P, R और S विधि रिपोर्ट हैं; शेष गजेटियर हैं. नीले आवरण वाले पुराने गजेटियर कौनसे हैं ?

(A) Q और R

(B) Q और U
(C) Q और T
(D) T और U

* एक दिए गए अनुक्रम 3, 2, 7, 4, 13, 10, 21, 18, 31, 28, 43, 40 में गलत पद को सही पद से बदलें, जहाँ विषम पद और सम पद समान पैटर्ने का अनुसरण करते हैं.

(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 6

* कुछ प्रविष्टियों का आव्यूह नीचे दिया गया है. प्रविष्टियाँ पंक्तिवार एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करती हैं: तदनुसार अप्राप्त प्रविष्टि (?) का चयन कीजिए.

7B      10A     3C   
3C       9B      6A
10A     13C    ?
(A) 9E
(B) 3A
(C) 3B 
(D) 3C

* नीचे दो पंक्तियों में दो सर्वसम अनुक्रम दिए गए हैं-

अनुक्रम -1    [  8    4    6    15    52.5    236.25 ]
अनुक्रम-2   [  5   A   B     C      D        E    ]
अनुक्रम-2 के लिए C के स्थान पर क्या प्रविष्टि है ?
(A) 2.5
(B) 5
(C) 9.375 
(D) 32.8125

* एक व्यक्ति x स्थान A से तथा एक अन्य व्यक्ति Y स्थान B से एक ही समय पर एक-दूसरे की ओर चलना आरम्भ करते हैं दोनों स्थानों के बीच की दूरी 15 किमी है X, 1.5 किमी / घ की एकसमान चाल से चलता है और Y पहले घंटे में 1 किमी / घंटे की एकसमान चाल से दूसरे घंटे में 1.25 किमी / घंटे की एकसमान चाल से तथा तीसरे घंटे में 1.5 किमी / घंटे की एकसमान चाल से चलता है और इसी प्रकार आगे भी चलना जारी रखता है. निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं ?

1. उन दोनों को मिलने में 5 घंटे का समय लगेगा.
2. वे दोनों A तथा B स्थानों के बीचों-बीच मिलेंगे.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1. न ही 2

* एक विद्यार्थी परीक्षा के 6 प्रश्न पत्रों में बैठता है. प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अधिकतम अंक एकसमान हैं इन प्रश्न-पत्रों में उसके प्राप्तांक 5:6:7 : 8 9 10 के अनुपात में हैं. कुल मिलाकर उसने 60% अंक प्राप्त किए. उसने कितने प्रश्न-पत्रों में अधिकतम अंकों के 60% से कम अंक प्राप्त किए ? 

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *