Upsc gk notes in hindi-77
Upsc gk notes in hindi-77
Upsc gk notes in hindi-77
परिच्छेद-21
हार्वर्ड और एम आई टी जैसे सर्वोत्तम विश्वविद्यालय, उनके वेतन-पत्रक (पे-रोल) पर वास्तव में कुछ
उत्कृष्ट अध्यापकों की सुविधा होने के बावजूद, “फ्लिप कक्षा” (Flipped classroom) प्रारूप को
तेजी से अपना रहे हैं, जहाँ विद्यार्थी घर बैठे वीडियो व्याख्यान सुनते हैं और कक्षा के समय में अपने
ज्ञान का अनुप्रयोग, समस्याओं और समाधान, उदाहरणों पर चर्चा, इत्यादि करते हैं. प्रोफेसर उस
चर्चा को संचालित करते हैं और आवश्यकतानुसार अपने विचार देते हैं. उन अंशों को स्पष्ट करते
हैं, जो विद्यार्थियों को अस्पष्ट प्रतीत होते हैं और उन्हें ऐसे उन्नत विचारों से अवगत कराते हैं जो
प्रासंगिक हो इन विश्वविद्यालयों ने अपने वीडियो व्याख्यानों को पूरे विश्व में सबके लिए निःशुल्क
उपलब्ध किया है वे सम्पूर्ण विश्व के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों
को एकीकृत करके अपने अध्यापन में शामिल करने, अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उपयुक्त
खण्डों को लेकर उसके आधार पर पैकेज तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं.
* निम्नलिखित में से कौनसा कथन उपर्युक्त परिच्छेद के केन्द्रीय विचार को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है ?
(A) पारम्परिक पद्धति की तुलना में कक्षा शिक्षण संचालित करने की ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालयों
की क्षमता बेहतर होगी
(B) विषय-वस्तु में कोई कमी किए बिना उच्चतर शिक्षा सहजता से और कम व्यय में उपलब्ध कराई
जा सकेगी
(C) हमें उच्चतर शिक्षा से सम्बन्धित आधारिक संरचना में अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है
और तब भी हम बेहतर मानवीय और सामाजिक पूँजी विकसित कर सकते हैं
(D) उच्चतर शिक्षा में निजी क्षेत्र के संस्थानों के कोचिंग साथ-साथ संस्थान इस अवसर का लाभ ले सकते
हैं और फल-फूल सकते हैं
परिच्छेद-22
हमारे नगर, जनसंख्या के अधिक संकेन्द्रण और अपर्याप्त आधारिक संरचनाओं के कारण जलवायु परिवर्तन
के प्रति अत्यधिक सुभेद्य हैं. इसके अतिरिक्त, उनमें जनसंख्या घनत्व बढ़ रहा है, किन्तु हमने जलवायु परिवर्तन
के प्रभावों के निराकरण के लिए अभी तक कोई प्रणाली विकसित नहीं की है जीडीपी में हमारे नगरों का योगदान
65% है, किन्तु उनमें जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सुविधाएँ नहीं हैं वायु की गुणता,
परिवहन आदि से सम्बन्धित समस्याओं पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, जो कि संधारणीय समाधान ढूंढ़ने लिए
अत्यावश्यक हैं हमें नगर योजना बनाने के कार्य में नागरिकों को सम्मिलित करने की आवश्यकता है और ऐसे
पारिस्थितिक तंत्र का सृजन करना होगा जो लोगों की आवश्यकताओं को पूरा कर सके.
* उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर प्रतिपादित निम्नलिखित में से कौनसा सर्वाधिक तर्कसंगत और विवेकपूर्ण निष्कर्ष हो सकता है ?
(A) हमारे नगरों में पर्याप्त स्वायत्तता साथ सुस्पष्ट प्रशासनिक व्यवस्था का होना आवश्यक है.
(B) निरन्तर बढ़ता हुआ जनसंख्या घनत्व, संधारणीय विकास करने के हमारे प्रयासों में बाधक है.
(C) हमारे नगरों के रखरखाव और विकास के लिए हमें संधारणीयता/ सम्बन्धी हस्तक्षेप करने की
आवश्यकता है.
(D) भारत की आधारिक संरचना और/ संधारणीयता सम्बन्धी समस्याओं के लिए विकास की सार्वजनिक
निजी भागीदारी पद्धति, व्यवहार्य दीर्घावधि समाधान है.
* जय तथो विजय ने एक ही दुकान से एक ही प्रकार के कुछ पेन और विशेष पेंसिलें खरीदने के लिए समान धनराशि खर्च की यदि जय ने 3 पेन और 5 पेंसिलें खरीदर्दी और विजय ने 2 पेन और 7 पेंसिलें खरीदीं, तो निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
(A) पेंसिल का मूल्य, पेन के मूल्य से अधिक है
(B) पेंसिल और पेन के मूल्य बराबर हैं
(C) पेन का मूल्य, पेंसिल के मूल्य से दोगुना है
(D) पेन का मूल्य, पेंसिल के मूल्य से तीनगुना है।
* एक परीक्षा में P ने Q से 40 अंक अधिक प्राप्त किए यदि Q ने P से 10% कम अंक प्राप्त किए तो Q ने कितने अंक प्राप्त किए ?
(A) 360
(B) 380
(C) 400
(D) 420
* एक व्यक्ति P ने अपने तीन मित्रों में से एक मित्र X से पूछा कि उसके पास कितना धन है. x ने उत्तर दिया, ‘यदि Y मुझे ₹40 देता है, तो Y के पास Z से आधा धन होगा, किन्तु यदि Z मुझे ₹40 देता है, तो हम तीनों के पास बराबर धन होगा.” X Y और Z के पास कुल कितना धन है?
(A) ₹420
(B) ₹360
(C) ₹400
(D) ₹270
* एक कूटभाषा,में ‘MATHEMA -TICS’ को ‘LBSIDNZUHDR’ के रूप में लिखा जाता है. उस कूटभाषा में CHEMISTRY’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) DIDLHRSSX
(B) BIDNHTSSX
(C) BIDLHTSSX
(D) DGFLIRUQZ
* निम्नलिखित में से किस समय किसी घड़ी के घण्टे की सुई तथा मिनट की सुई आपस में 1809 का कोण बनाएंगी?
(A) 7:00 बजे
(B) 7:00 और 7:05 बजे के बीच
(C) 7:05 बजे
(D) 7:05 और 7:10 बजे के बीच
* 90 प्रश्न वाली एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2 अंक घटाए जाते हैं, सभी 90 प्रश्नों का उत्तर देने पर एक विद्यार्थी को कुल 387 अंक प्राप्त हुए गलत उत्तरों की संख्या कितनी है?
(A) 9
(B) 13
(C) 27
(D) 43
* निम्नलिखित जोड़ (एडिशन) के प्रश्न पर विचार कीजिए-
3P + 4P + PP+ PP = RQ2; जहाँ P, Q तथा R भिन्न अंक हैं
इन सभी संभाव्य योगफलों का समान्तर माध्य क्या है?
(A) 102
(B) 120
(C) 202
(D) 220
* निम्नलिखित गुणन (मल्टिप्लिकेशन) के प्रश्न पर विचार कीजिए-
(PQ) × 3 = RQQ. जहाँ P Q और R भिन्न अंक हैं और R=0है. (P+R) +Q का मान क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) अपर्याप्त आँकड़ों के निर्धारित नहीं किया जा सकता कारण
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>