Upsc gk notes in hindi-78

Upsc gk notes in hindi-78

                            Upsc gk notes in hindi-78

                                          परिच्छेद-23

क्या कोई लोकतन्त्र दीर्घ समय तक कल्याणकारी राज्य होने से बच सकता है? जन कल्याण को पूर्ण
रूप से बाजार पर क्यों नहीं छोड़ा जा सकता है? बाजार और लोकतन्त्र के बीच अंतर्निहित तनाव
विद्यमान है. बाजार एक व्यक्ति एक मत (वोट) के सिद्धान्त पर कार्य नहीं करते हैं, जैसाकि लोकतन्त्र
में होता है. कोई व्यक्ति बाजार से क्या ले पाता है, यह उसकी प्रतिभा, कौशल, क्रय-शक्ति तथा माँग
और आपूर्ति की क्षमता पर निर्भर करता है. बाजार व्यक्ति के प्रयासों और कौशल का प्रतिफल देते हैं
और बहुत से लोगों को समाज के निचले पायदान से ऊपर भी उठा सकते हैं, किन्तु कुछ लोगों को ऐसे
कौशलों के विकास के लिए कभी अवसर ही नहीं मिल पाता है, बाजार में जिनकी माँग है ऐसे लोग
सामान्यत: बहुत गरीब होते हैं और बहुत अक्षम होते हैं अथवा इनमें कौशल विकसित करने में काफी
समय लगता है बाजार नौकरियों सृजित करके अकुशल लोगों की भी सहायता कर सकते है, किन्तु
पूँजीवाद हमेशा से बेरोजगारीविस्फोट का साक्षी रहा है.

* उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई है-

1. आधुनिक लोकतंत्र बाजार की शक्तियों पर निर्भर करते हैं ताकि वे कल्याणकारी राज्य बन सकें.
2. लोकतन्त्रों को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक पर्याप्त आर्थिक वृद्धि को बाजार सुनिश्चित करते हैं.
3. आर्थिक विकास में पीछे छूट गए लोगों के लिए सरकारी कार्यक्रमों की आवश्यकता है.
उपर्युक्त में से कौनसी पूर्वधारणा / पूर्वधारणाएँ मान्य है/हैं?
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

                                      परिच्छेद-24

हमारे विद्यालयों में हम अपने बच्चों को भौतिकी, गणित और इतिहास तथा हमारे पास जो कुछ ज्ञान है,
उनके बारे में सब कुछ पढ़ाते हैं जिन्हें मानने की आवश्यकता है, किन्तु क्या हम उन्हें देश में महामारी
की तरह फैले जातिभेद की कड़वाहट के बारे में हमारी भूमि के बहुत बड़े हिस्से को ग्रसित करने वाले
सूखे के दुष्परिणामों के बारे में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता (जेंडर सेंसिटिविटी) के बारे में विकल्प
के रूप में निरीश्वरवाद की सम्भावना, आदि के बारे में शिक्षा देते हैं? यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि
क्या हम उन्हें प्रश्न पूछने की शिक्षा देते हैं. अथवा उन्हें केवल निष्क्रिय रहकर हमारे प्रज्ञान ग्रहण करने
की शिक्षा देते हैं? विद्यालय की संवृत (कोकून्ड) दुनिया से निकलकर अचानक ही किशोर / किशोरी स्वयं
को विश्वविद्यालय की उन्मुक्त दुनिया में पाता/ पाती है. यहाँ वह विचारों, प्रभावों और विचारधाराओं के द्वन्द्र
में बह जाता/जाती है यह संक्रमण उसके लिए कष्टदायी हो सकता है, जिसे प्रश्न पूछने और राय कायम करने
के लिए हतोत्साहित किया गया है.

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन उपर्युक्त परिच्छेद के केन्द्रीय विचार को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है ?

(A) विद्यालयी पाठ्यक्रम बच्चों और अभिभावकों की अपेक्षाओं के अनूकूल नहीं है.
(B) शैक्षिक उपलब्धियों पर बल देने से व्यक्तित्व और कौशल के विकास / के लिए समय मिलता है
(C) बच्चों को बेहतर नागरिक बनने के लिए तैयार करना, शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी होनी चाहिए
(D) बेहतर नागरिक बनने के लिए. वर्तमान विश्व व्यवस्था शैक्षिक विषयवस्तु के अतिरिक्त, सामाजिक
और जीवन-साधक कौशल की मांग भी करती है.

* तीन बिन्दु P Q और R एक सरल रेखा पर इसे प्रकार स्थित हैं कि PQ: QR = 3: 5 है. यदि PQ PR के संभाव्य मानों की संख्या ” है, तो किसके बराबर है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

* एक बिसात (शतरंज बोर्ड) पर एक सीधे पथ की लम्बाई में विकणों पर 6 क्रमागत वर्गों को कितने विभिन्न प्रकोर से चयनित किया जा सकता है ?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12

* नीचे दिए गए चार विकल्पों में से एक विकल्प का उपयोग करते हुए श्रेणी _b_a_ba_b_abab_aab में विद्यमान छह रिक्त स्थानों ( _ ) को इस तरह भरें ताकि यह श्रेणी, एक विशिष्ट क्रम का अनुसरण करे.

(A) bababa
(B) baabba
(C) bbaabb
(D) ababab

* अंकों के रूप में 2, 2, 3, 3, 3 का प्रयोग करते हुए 30000  से बड़ी कितनी भिन्न संख्याएँ बन सकती हैं ?

(A) 3
(B) 6
(C) 97
(D) 12

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 5 क्रमागत पूर्णांकों को योगफल 100 हो सकता है.
2. तीन क्रमागत धन-पूर्णांकों का गुणनफल उनके योगफल के बराबर हो सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौन-से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2

* 1m भुजा वाला एक धनीय पात्र जल से पूरा भरा हुआ है उसमें कितने मिलीलीटर जल है (पात्र की मोटाई को नगण्य मानें) ?

(A) 1000
(B) 10000
(C) 100000
(D) 1000000

* एक पंक्ति में 6 व्यक्ति हैं. एक अन्य व्यक्ति को उनमें से 3 व्यक्तियों से इस प्रकार हाथ मिलाना है कि वह दो क्रमागत व्यक्तियों से हाथ नहीं मिलाएगा ऐसे कितने भिन्न संभाव्य संयोजनों में हाथ मिलाए जा सकते हैं? 

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

* कुछ धनराशि A, B और C के बीच में P : q : r के अनुपात में वितरित की गई.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यदि p, (q +r) से अधिक हो, तो A को अधिकतम अंश मिलेगा.
2. यदि r, (p +q) से कम हो, तो C को न्यूनतम अंश मिलेगा.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *