Upsc gk notes in hindi-79

Upsc gk notes in hindi-79

                             Upsc gk notes in hindi-79

                                         परिच्छेद-25

मध्ययुगीन व्यापारी चीन के बाजारों तक पहुँचने के लिए रेशम मार्ग (सिल्क रोड) के खतरों का जोखिम
उठाते थे 15वी शताब्दी में हल्के पाल वाले पुर्तगाली जहाज ने ज्ञान की अपेक्षा स्वर्ण और मसालों की खोज
में परिचित विश्व की सीमाओं से परे यात्रा की ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो हमेशा संसाधनों की खोज ही
सरहदों की खोज करने के लिए प्रेरक रहा है विज्ञान और जिज्ञासा कमजोर प्रेरक है चाहे सौर मण्डल हो
अथवा अंतरातारकीय अन्तरिक्ष आर्थिक इंजन का निर्माण ही अंतरिक्ष को उन्मुक्त करने का एकमात्र साधन
है- और संसाधनों का निष्कर्षण ही वह इंजन है

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन उपर्युक्त परिच्छेद का सर्वोत्तम सार है?

(A) किसी भी मानवीय प्रयास का प्राथमिक उद्देश्य धन का सृजन करना होता है

(B) अंतरिक्ष हमारी भावी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करेगा, चाहे वह सौर मण्डल में विद्यमान
     अंतरिक्ष हो अथवा अंतरातारकीय अंतरिक्ष
(C) मनुष्य मुख्यतः आर्थिक प्रतिफल के लिए नई सरहदों की खोज करने के लिए प्रेरित होते हैं.
(D) कुछ लोगों के जोखिम लेने का व्यवहार ही धन सृजन का आधार होता है.

                                       परिच्छेद-26

अधिकांश लोग सहमत होंगे कि शायद ऐसी कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर, जहाँ सत्य
बोलने से अधिक हानि होगी, जान-बूझकर असत्य बोलना गलत है. यहाँ तक कि सर्वाधिक सत्यवादी
लोग संभवतः बहुत सारे असत्य बोलते हैं, जिन्हें अर्थविषयक (सिमेंटिक) असत्य माना जा सकता है
उनके शब्द प्रयोग में कुछ मात्रा में असत्य होता है, जो कमाबेश सोचा-समझा होता है”

* इस परिच्छेद के प्रथम अंश में किस विचार का उल्लेख किया गया है?

(A) असत्य बोलने के सम्बन्ध में सहमति
(B) असत्य बोलने के सम्बन्ध में असहमति
(C) सत्य बोलने के सम्बन्ध में असहमति
(D) सत्य बोलने से होने वाली हानि के सम्बन्ध में असहमति

* निम्नलिखित में से कौनसी आदत अच्छे लोगों में बहुधा पाई जाती है?

(A) सत्य और असत्य को मिश्रित करना
(B) सत्य को असत्य के साथ साभिप्राय मिश्रित करना
(C) तथ्यों का मिथ्याकरण
(D) सत्य का सम्पूर्ण छिपाव

* एक वृत्तारेख (पाई आरेख), मानव शरीर में प्रोटीन, जल तथा अन्य शुष्क तत्वों के प्रतिशतता विवरण को दर्शाता है. यह दिया गया है कि प्रोटीन 16% है तथा जल 70% है. यदि प्रोटीन तथा अन्य शुष्क तत्व – दोनों को मिलाकर p% है, तो वृत्तारेख में p को निरूपित करने वाले त्रिज्यखण्ड (सेक्टर) का केन्द्रीय कोण कितना है ?

(A) 54°
(B) 96°
(C) 108°
(D) 120°

* जोसेफ क्लब में प्रत्येक 5वें दिन जाता है, हर्ष प्रत्येक 24वें दिन जाता है, जबकि सुमित प्रत्येक 9वें दिन जाता है. यदि सभी तीनों किसी रविवार को क्लब में मिलें, तो वे तीनों, पुनः क्लब, में किस दिन मिलेंगे ?

(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) रविवार

* एक 2- अंकों वाली संख्या तथा इन अंकों के स्थानों को परस्पर बदलकर प्राप्त होने वाली संख्या का अन्तर 54 है.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस संख्या के दोनों अंकों का योगफल केवल तभी निकाला जा सकता है जब दोनों अंकों
   का गुणनफल ज्ञात ही हो.
2. इस संख्या के दोनों अंकों के बीच के अन्तर को निकाला जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

*  X ने Y से कहा, “आपके जन्म के समय मेरी आयु आपकी वर्तमान आयु की दोगुनी थी.” यदि X की वर्तमान आयु 42 वर्ष है, तो निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. 8 वर्ष पहले X की आयु, Y की आयु की पाँच गुणा थी.
2. 14 वर्ष बाद X की आयु Y की आयु की दोगुनी होगी.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

* यदि किसी वस्तु के मूल्य में 20% ह्रास होता है और फिर नए मूल्य में 25% वृद्धि होती है, तो मूल्य में नेट् परिवर्तन कितना हुआ ?

(A) 0%
(B) 5% वृद्धि
(C) 5% ह्रास M
(D) अपर्याप्त आँकड़ों के कारण निर्धारित नहीं किया जा सकता

* जब किसी निश्चित संख्या को 7 से गुणा किया जाए, तो गुणनफल में पूर्ण रूप से केवल एक का अंक (1111…) ही समाविष्ट होता है. ऐसी लघुत्तम संख्या कौनसी है ?

(A) 15713
(B) 15723
(C) 15783
(D) 15873

* एक व्यक्ति किसी कार्य के 7/8 अंश को 21 दिन में पूरा करता है. यदि कार्य की मात्रा में 50% की और वृद्धि हो जाए, तो उसे उस कार्य को समाप्त करने में कितने दिन और लगेंगे ?

(A) 24
(B) 21
(C) 18
(D) 15

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *