Upsc gk notes in hindi-80

Upsc gk notes in hindi-80

                                Upsc gk notes in hindi-80

                                             परिच्छेद-27

मानव विकास की प्रगति बनाए रखने के सामने सबसे बड़ा खतरा इस रूप में दिखाई देता है कि
उत्पादन और उपभोग के स्वरूप में दिनोंदिन अधारणीयता बढ़ती जा रही है. वर्तमान उत्पादन मॉडल
जीवाश्म ईंधनों पर बहुत अधिक निर्भर हैं. अब हम जानते हैं कि यह स्वरूप अधारणीय है. क्योंकि ये
संसाधन सीमित हैं मानव विकास को सही अर्थों में धारणीय बनाने के लिए आर्थिक संवृद्धि और ग्रीनहाउस
गैस उत्सर्जन के बीच की घनिष्ठ सम्बद्धता को पृथक् करने की जरूरत है. कुछ विकसित देशों ने पुनर्चक्रण
(रीसाइक्लिंग) का प्रसार कर और सार्वजनिक परिवहन तथा आधारिक संरचना में निवेश कर इनके अति
दुष्प्रभावों को कम करना आरम्भ कर दिया है, किन्तु अधिकांश विकासशील देशों को परिष्कृत ऊर्जा स्रोत
की ऊँची कीमतों और अल्प उपलब्धता के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. विकसित देशों
को चाहिए कि वे विकासशील देशों के धारणीय मानव विकास की ओर जाने में सहायक बनें.

* निम्नलिखित में से किसके/किनके कारण उत्पादन के स्वरूप में अधारणीयता है ?

1. जीवाश्म ईंधनों पर भारी निर्भरता
2. संसाधनों की सीमित उपलब्धता
3. पुनर्चक्रण का प्रसार
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

विकसित देश विकासशील देशों के धारणीय मानव विकास की ओर जाने में सहायक हो सकते हैं.
1. कम लागत पर परिष्कृत ऊर्जा सोत उपलब्ध करा कर
2. उनके सार्वजनिक परिवहन के सुधार के लिए नाममात्र ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करा कर
3. उन्हें अपने उत्पादन और उपभोग के स्वरूपों को बदलने के लिए प्रोत्साहित कर.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ? 

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

                                       परिच्छेद-28

जब तक उन शक्तियों और प्रवृत्तियों को, जो देश के पर्यावरण को नष्ट करने के लिए उत्तरदायी हैं,
निकट भविष्य में नियन्त्रित नहीं किया जाता और अनाच्छादित क्षेत्रों में वृहद् पैमाने पर वनरोपण
आरम्भ नहीं किया जाता, विषम जलवायु दशाएं और पवन तथा जल के द्वारा होने वाला भू-क्षरण
इस सीमा. तक बढ़ जाएगा कि धीरे-धीरे कृषि, जो हमारे लोगों का मुख्य आधार है असम्भव हो
जाएगी विश्व के मरुस्थलीय देश और राजस्थान के हमारे अपने मरु प्रदेश, वृहद् पैमाने पर हुए
वनोन्मूलन के दुष्परिणामों की भयावह याद दिलाते हैं मरु सदृश भू-दृश्य, अब गंगा-सतलुज के
मैदानों और दक्कन पठार समेत देश के अन्य भागों में अनेक स्थानों पर दिखाई देने लगे हैं जहाँ
कुछ ही दशक पूर्व बारहमासी सरिताओं और स्रोतों, के साथ हरे-भरे वन हुआ करते थे, वहाँ सिर्फ
वर्षा ऋतु को छोड़कर सूखी और सूखे सोने और हरियाली से भूरे मैदान दिखाई देते हैं.

* उपर्युक्त परिच्छेद के अनुसार, वनोन्मूलन और अनाच्छादन के अंततोगत्वा निम्नलिखित में से क्या परिणाम होंगे ?

1. मृदा संसाधन का क्षरण.
2 आम आदमी के लिए जमीन की कमी.
3. कृषि के लिए जल की कमी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* अनुक्रम 20,  10,10,15, 30, 75 X में X का मान क्या है ?

(A) 105
(B) 120
(C) 150
(D) 225

* किसी पहचान-पत्र की संख्य ABCDEFG है, किन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो, जहाँ हर वर्ण किसी भिन्न अंक (केवल 1, 2, 4, 5, 78, 9) को निरूपित करता है. यह संख्या अंक 9 से विभाज्य है दाहिने से पहला एक अंक मिटाने पर, परिणामी संख्या अंक 6 से विभाज्य है. मूल संख्या के दाहिने से दो अंकों को मिटाने पर परिणामी संख्या अंक 5 से विभाज्य है. मूल संख्या के दाहिने से तीन अंकों को मिटाने पर परिणामी संख्या अंक 4 से विभाज्य है. मूल संख्या के दाहिने से चार अंकों को मिटाने पर परिणामी संख्या अंक से विभाज्य है. मूल संख्या के दाहिने से पाँच अंकों को मिटाने पर परिणामी संख्या अंक -2 से विभाज्य है. निम्नलिखित में से कौनसा इस संख्या के बीचोबीच तीन अंकों के योग का सम्भव मान है ?

(A) 8
(B) 9
(C) 11
(D) 12

* दो मित्र X और Y दौड़ना शुरू करते हैं और वे एक साथ 50 मी तक एक ही दिशा में दौड़कर एक बिन्दु पर पहुँचते हैं. X दाहिने मुड़कर 60 मी दौड़ता है, जबकि Y बाएं मुड़कर 40 मी दौड़ता है. इसके बाद X बाएं मुड़कर 50 मी दौड़कर रुक जाता है, जबकि Y दाहिने मुड़कर 50 मी दौड़कर रुक जाता है अब दोनों मित्र एक-दूसरे से कितनी दूर हैं ?

(A) 100 मी
(B) 90 मी
(C) 60 मी
(D) 50 मी

* निम्नलिखित में से जून 2099 के किस दिनांक को रविवार होगा ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7 

* ₹1,840 के एक बिल का ₹50, ₹20 और ₹10, मूल्यवर्ग के नोटों में भुगतान किया जाता है कुल मिलाकर 50 नोट काम में आए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ₹50 वाले 25 नोट काम में आए और शेष भुगतान ₹20 वाले और ₹10 वाले नोटों में किया गया.
2. ₹20 वाले 35 नोट काम में आए और शेष भुगतान ₹50 वाले और की ₹10 वाले नोटों में किया गया.
3. ₹10 वाले 20 नोट काम में आए और शेष भुगतान ₹ 50 वाले और ₹20 वाले नोटों में किया गया.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही नहीं हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* 2 पर पावर 40, 3 पर पावर 21, 4 पर पावर18 और 8 पर पावर 12 में से कौनसी संख्या लघुतम है ?

(A) 240
(B) 321
(C) 418
(D) 812

* अंक 1 से 9 तीन पंक्तियों में इस प्रकार व्यवस्थित किए गए हैं कि प्रत्येक पंक्ति में तीन अंक हैं और दूसरी पंक्ति में बनी संख्या पहली पंक्ति में बनी संख्या की दोगुनी है और तीसरी पंक्ति में बनी संख्या पहली पंक्ति में बनी संख्या की तीन गुनी है किसी अंक को दो बार रखने की अनुमति नहीं है. यदि चार अंकों 2. 3.7 और 9 में से केवल तीन अंकों को पहली पंक्ति में व्यवस्थित करने की अनुमति हो तो इन तीन पंक्तियों में व्यवस्थित करने के लिए ऐसे कितने संयोजन सम्भव है ?

(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *