Upsc gk notes in hindi-81
Upsc gk notes in hindi-81
Upsc gk notes in hindi-81
परिच्छेद-29
“जूते गाँठने जैसे साधारण से काम के लिए हम सोचते हैं कि कोई विशेष प्रशिक्षणप्राप्त व्यक्ति ही
हमारे इस काम को कर सकेगा, लेकिन राजनीति में हम मान लेते हैं कि हर कोई जो मत (घोट) प्राप्त
करना जानता है, वह राज्य का शासन करना जानता है बीमार पड़ने पर हमें एक प्रशिक्षित चिकित्सक
की आवश्यकता होती है, जिसकी डिग्री उसकी खास तैयारी और तकनीकी क्षमता की गारंटी होती है
हमारी तलाश यह नहीं होती कि चिकित्सक सबसे सुन्दर हो या सबसे अच्छा वक्ता हो तो फिर जब पूरा
राज्य ही बीमार है, तो क्या हमें इसकी तलाश नहीं होनी चाहिए कि हमें सबसे बुद्धिमान और सबसे उत्तम
व्यक्ति की सेवा और मार्गदर्शन मिले ?”
* निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक इस परिच्छेद के लेखक के सन्देश को सर्वोत्तम रूप में प्रतिबिम्बित करता है ?
(A) हम मान लेते हैं कि गणतन्त्र में कोई भी राजनीतिज्ञ देश का शासन चलाने के योग्य है.
(B) राजनीतिज्ञों को प्रशासन में प्रशिक्षित लोगों में से चुना जाना चाहिए
(C) हमें कोई ऐसी पद्धति सोच निकालने की जरूरत है, जिससे सार्वजनिक पद से अयोग्यता
को दूर रखा जा सके
(D) चूँकि मतदाता अपने प्रशासकों को चुनते हैं. राज्य का प्रशासन करने की राजनीतिज्ञों की
योग्यता पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता
परिच्छेद-30
गरीबी रेखा नितान्त असन्तोषजनक हो जाती है. जब यह समझने की बात आती है कि भारत में गरीबी
का प्रसार कहाँ तक है यह केवल इसलिए नहीं है कि इसकी परिभाषा बहु ही संकीर्ण है कि गरीब कौन
है और गरीब की गणना करने की क्रियापद्धति विवादास्पद है, बल्कि यह इसके अन्दर निहित अपेक्षाकृत
अधिक मूलभूत धारणा के कारण है यह गरीबी को अपर्याप्त आय या अपर्याप्त क्रयशक्ति के रूप में समझने
पर अनन्य रूप से निर्भर है इसे बेहतर रूप में आय-निर्धनता कहकर वर्गीकृत किया जा सकता है यदि गरीबी
अंततोगत्वा उन चीजों से वंचित होना है, जो मनुष्य के सुख-स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं. तो आय-निर्धनता
इसका केवल एक पहलू है. जीवन-निर्धनता हमारे विचार में, सिर्फ वह कंगाली की दशा में नहीं है, जिसमें व्यक्ति
वास्तव में रहता है, किन्तु दूसरी तरह के जीवन के विकल्प चुनने के लिए वास्तविक अवसर के अभाव में भी है,
जो सामाजिक बाधाओं और साथ-ही-साथ वैयक्तिक परिस्थितियों द्वारा प्रदत्त है. निम्न आय की प्रासंगिकता अपने
पास कम चीजों का होना और वे अन्य पहलू भी जिन्हें मानक रूप से आर्थिक निर्धनता के रूप में देखा, जाता है,
अंततोगत्वा सामर्थ्य को कम करने की, अर्थात् जिन चीजों के विकल्प चुनने से लोग विविधतापूर्ण और मूल्यवान
जीवन जीते हैं. उन्हें अत्यधिक सीमित कर देने की उनकी भूमिका से सम्बन्धित होते हैं.
* भारत में अपनाई गई ‘गरीब’ की गणना की क्रिया-पद्धति विवादास्पद क्यों है?
(A) इसके बारे में थोड़ी उलझन कि कौनसी चीजें ‘गरीबी रेखा’ बनाती है
(B) ग्रामीण और शहरी गरीब की दशा के बीच बहुत अधिक असमानताएं हैं
(C) आय-निर्धनतो मापने का कोई एकसमान विश्वव्यापी मानक नहीं है
(D) यह गरीबी को अपर्याप्त आय या अपर्याप्त क्रयशक्ति के रूप में प्रस्तुत करने पर आधारित है
* आय-निर्धनता ‘गरीब’ की गणना की एकमात्र माप क्यों है ?
(A) यह अन्य सभी की उपेक्षा कर केवल एक प्रकार के वंचन की बात करती है
(B) मानव जीवन में अन्य वंचनाओं का क्रयशक्ति की कमी से कुछ भी लेना-देना नहीं है
(C) आय-निर्धनता कोई स्थायी दशा नहीं है, यह समय-समय पर बदलती रहती है
(D) आय-निर्धनता मानवीय शिकल्पचयन को किसी खास समय पर आकर ही सीमित करती है
* ‘जीवन-निर्धनता से लेखक का क्या तात्पर्य है ?
(A) मानव जीवन में वे सभी वंचनाएं, जो केवल आय की कमी से ही नहीं, बल्कि वास्तविक अवसरों
की कमी से उत्पन्न होती हैं
(B) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीब लोगों की कंगाली की दशा
(C) विविध व्यक्तिगत परिस्थितियों में छूटे हुए अवसर
(D) मानव जीवन में वस्तुपरक साथही-साथ अवस्तुपरक वचनाएं, जो मनुष्य के विकल्प चयन को स्थायी
रूप से सीमित कर देती है
* X और Y 300 भी लम्बे वृत्तीय, मार्ग में दौड़ते हुए 3 किमी की दौड़ लगाते हैं. उनकी चाल 3 : 2 के अनुपात में है. अगर उन्होंने एक साथ एक ही दिशा में दौड़ शुरू की है, तो कितनी बार पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के पास से गुजरेगा (दौड़ शुरू करने की स्थिति को पास से गुजरने में नहीं गिना गया है) ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
* यदि अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम को उल्टा कर दिया जाए और नए क्रम में आया हर वर्ण उस वर्ण को निरूपित करे जिसका मूल स्थान उसने लिया है. तो निम्नलिखित में से कौनसा एक ‘LUCKNOW’ को निरूपित करता है ?
(A) OGXPMLD
(B) OGXOMLE
(C) OFXPMLE
(D) OFXPMLD
* 150 प्रतियोगियों वाली किसी शतरंज टूर्नामेंट में जब-जब कोई खिलाड़ी बाजी हारता है, उसे बाहर कर दिया जाता है. यह निश्चित किया गया है कि कोई भी बाजी बराबरी (टाई/ड्रॉ) पर निर्णीत नहीं होगी इस पूरे टूर्नामेंट में कितनी बाजियों खेली गई ?
(A) 151
(B) 150
(C) 149
(D) 148
* 3 अंक की कितनी धनपूर्ण संख्याएं ( अंकों का प्रयोग दुबारा किए बिना) इस प्रकार होंगी कि संख्या का प्रत्येक अंक विषम हो और संख्या 5 से विभाज्य हो ?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 24
* नीचे दिए गए प्रश्न और दो कथनों पर विचार कीजिए-
प्रश्न – क्या x पूर्णांक है ?
कथन-1: x/3 पूर्णांक नहीं है.
कथन – 2: 3x पूर्णांक है.
उपर्युक्त प्रश्न और कथनों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?
(A) अकेला कथन-1 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(B) अकेला कथन-2 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(C) कथन-1 और कथन-2, दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(D) कथन-1 और कचन-2, दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
* एक वस्तु की कीमत में 25% वृद्धि की गई. तत्पश्चात् कीमत को 20% घटा दिया गया और फिर 10% बढ़ा दिया गया कीमत में परिणामी वृद्धि क्या है ?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12.5%
(D) 15%
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>