Upsc gk notes in hindi-82
Upsc gk notes in hindi-82
Upsc gk notes in hindi-82
परिच्छेद-31
विश्व कुछ जगहों पर चावल और गेहूँ जैसे प्रमुख खाद्यान्नों की उत्पादकता स्थिरता की सीमा तक पहुंच
गई है उपज को न तो नई किस्में और न ही अनोखे कृषि रसायन बढ़ा रहे हैं न ही अब ऐसी काफी जमीनें
बची हैं जिन पर खेती न हुई हो और उन पर कृषि करना उपयुक्त हो यदि वैश्विक तापमान का बढ़ना जारी
रहा, तो कुछ स्थान कृषि के लिए अनुपयुक्त हो जाएंगे प्रौद्योगिकी का उपयोग इन समस्याओं को दूर करने
में सहायक हो सकता है, कृषि प्रौद्योगिकी बहुत तेजी से बदल रही है बहुत सा यह परिवर्तन पश्चिमी जगत्
अमरीका के सम्पन्न किसानों द्वारा लाया जा रहा है. स्थानों पश्चिम में विकसित तकनीकें कुछ पर उष्णकटिबंधीय
फसलों को अधिक उत्पादक बनाने के लिए अपनाई जा रही हैं. प्रौद्योगिकी का कोई उपयोग नहीं, अगर वह लागू
न की जाए. विकासशील विश्व में यह वर्तमान कृषि तकनीकों पर उतना ही लागू है जितना यह आनुवंशिक
रूपान्तरण में आई नवीनतम तरक्की पर लागू है. आज की श्रेष्ठतम कृषि प्रणालियों को अफ्रीका और एशिया
के कम जोत वाले और निर्वाह के लिए कृषि करने वाले कृषकों तक, ऐसे सरल मामलों में भी कि कितना और
कब उर्वरक प्रयुक्त करना चाहिए, पहुँचाया जाए तो इससे मानवता के लिए अत्यधिक खाद्यान्न-उपलब्धता हो
सकेगी इसी तरह बेहतर सड़के और भण्डारण सुविधाएं जैसी चीजें भी बढ़ेंगी, जिससे अधिशेष खाद्यान्न की
बाजारों तक ढुलाई की जा सके और उनकी बर्बादी को कम किया जा सके.
* उपर्युक्त परिच्छेद पर ही आधारित, निम्नलिखित पूर्वधारणाएं बनाई गई हैं-
1. कृषि प्रौद्योगिकी का विकसित देशों तक सीमित है विकास,
2. कृषि प्रौद्योगिकी विकासशील देशों में नहीं अपनाई गई है-
उपर्युक्त पूर्वधारणाओं में से कौनसा/से वैध है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
* उपर्युक्त परिच्छेद पर ही आधारित, निम्नलिखित पूर्वधारणाएं बनाई गई हैं-
1. गरीब देशों को अपनी वर्तमान कृषि तकनीकों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है.
2. विकसित देशों के पास बेहतर आधारिक संरचना है और वे खाद्यान्न की कम बर्बादी करते हैं
उपर्युक्त पूर्वधारणाओं में से कौनसा/से वैध है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
* उपर्युक्त परिच्छेद पर ही आधारित, निम्नलिखित पूर्वधारणाएं बनाई गई हैं
1. भावी पीढ़ियों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न उपजाना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.
2. कॉर्पोरेट कृषि, गरीब देशों में खाद्यान्न सुरक्षा के लिए लाभप्रद विकल्प है.
उपर्युक्तपूर्वधारणाओं में से कौनसा/से वैध है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
* वर्ण A. B. C. D और E इस तरह व्यवस्थित किए गए हैं कि A और E के बीच यथातथ्य दो वर्ण हैं. इस तरह कितनी व्यवस्थाएं सम्भव हैं ?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 36
* नीचे दिए गए प्रश्न और दो कथनों पर विचार कीजिए-
प्रश्न- क्या Z X का भाई है ?
कथन- 1 : Y का भाई X है और Z का भाई Y है,
कथन-2: X,Y और Z सहोदर भ्राई / बहन हैं. 7
उपर्युक्त प्रश्न और कथनों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?
(A) अकेला कथन-1 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(B) अकेला कथन-2 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(C) कथन-और कथन-2, दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(D) कथन-1 और कथन- 2, दोनों, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
* 1.01 किमी लम्बी सड़क के एक किनारे एक-दूसरे से समान दूरी पर 101 पौधे रोपे गए हैं, 5 क्रमागत पौधों के बीच कुल कितनी दूरी है ?
(A) 40 मी
(B) 40.4मी
(C) 50 मी
(D) 50.5मी
* A, B और C तीन स्थान इस प्रकार हैं कि A से B के लिए तीन भिन्न रास्ते हैं, B से C के लिए चार भिन्न रास्ते हैं और A से C के लिए तीन भिन्न रास्ते है. इन् रास्तों का प्रयोग कर कोई व्यक्ति कितने भिन्न मार्गों से A से C तक जा सकता है ?
(A) 10
(B) 13
(C) 15
(D) 36
* A के पास कुछ सिक्के हैं वह उनमें से आधे सिक्कों में 2 और सिक्के मिलाकर B को देता है. B उनमें से आधे सिक्कों में 2 और सिक्के मिलाकर C को देता है. C उनमें से आधे सिक्कों में 2 और सिक्के मिलाकर D को देता है. D के पास अब जितने सिक्के हैं, वह दो अंकों की लघुतम संख्या है. शुरू में A के पास कितने सिक्के हैं ?
(A) 76
(B) 68
(C) 60
(D) 52
* श्रेणी AABABCABCDABCDE… में 100वें स्थान पर कौनसा वर्ण आएगा ?
(A) G
(B) H
(C) I
(D) J
* तीन व्यक्ति A. B और C किसी पंक्ति (क्यू) में खड़े हैं, किन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. A और B के बीच 4 व्यक्ति है और B तथा C के बीच 7 व्यक्ति हैं. यदि C के आगे 11 व्यक्ति हैं और A के पीछे 13 व्यक्ति हैं, तो पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(A) 22
(B) 28
(C) 32
(D) 38
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>