What is the Central Idea of the poem Amanda?
What is the Central Idea of the poem Amanda?
(‘Amanda’ कविता का केन्द्रीय विषय क्या है?)
Answer: Every child feels that he/she is controlled and instructed not to do one thing or another. The child feels that his/her freedom is being curtailed. In this poem the poet Robin Klein expresses the views of a small girl, Amanda, about liberty in life. How does the girl react to the restiction imposed upon her by her parents is very interesting. The central idea of the poem is that children love freedom. They do not want many restrictions on their activities. Secondly, they have a dream world of their own. They like to spend most of their time in that dream world. But the elders are always destroying that dream world by ordering them around.
(प्रत्येक बच्चा महसूस करता है कि उसे एक या दूसरी चीज़ करने से नियंत्रित या निर्देशित किया जाता है। बच्चा महसूस करता है कि उसकी स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है। इस कविता में कवि रोबिन क्लाइन आमांडा नामक एक छोटी लड़की के जीवन में स्वतंत्रता के विषय में विचारों को प्रदर्शित करता है। लड़की अपने माता-पिता के द्वारा अपने लगाए गए प्रतिबंधों पर कैसे प्रतिक्रिया करती है, यह बहुत रोचक है। इस कविता का केंद्रीय विचार यह है कि बच्चे स्वतंत्रता को पसंद करते हैं। वे अपनी गतिविधियों पर अधिक अंकुश नहीं चाहते। दूसरे, उनका अपना ही सपनों का संसार होता है। वे अपना अधिकतर समय उसी स्वप्नलोक में बिताना चाहते हैं। लेकिन बड़े लोग हमेशा ही उन्हें आदेश देकर उनके इस स्वप्नलोक को भंग करते रहते हैं।) .
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click