Write the brief summary of poem ‘Amanda’ in your own words.

Write the brief summary of poem ‘Amanda’ in your own words.

(कविता ‘Amanda’ का संक्षिप्त सारांश अपने शब्दों में लिखें।)
Or
What is the poem ‘Amanda’ about? What are the things Amanda is asked to do and not to do?
(आमांडा कविता किस बारे में है? आमांडा को क्या करने और क्या न करने के लिए कहा जाता है?)
Answer: This poem is about the views of a small girl named Amanda about liberty in life. She is instructed not to bite her nails and not to hunch her shoulders. She is instructed to sit straight. She wants freedom and wishes to draft in the sea like a mermaid. The speaker asks her if she has done her homework, cleaned her room and shoes. The girl wishes that she should be an orphan roaming freely in the dusty streets. The speaker forbids her to eat chocolate but the little girl does not even look at the speaker because she does not like this type of restrictions. She considers herself to be Rapunzel and yearns that some prince will come for the sake of her liberty.

(यह कविता आमांडा नामक एक छोटी लड़की के जीवन की आजादी के बारे में, उसके विचारों के बारे में बताती है। उसे हिदायत दी जाती है कि वह अपने नाखूनों को दाँतों से न काटे और अपने कंधों को न उचकाए। उसे सीधे बैठने की हिदायत दी जाती है। वह स्वतंत्रता की चाह रखती है और एक जलपरी की भाँति समुद्र में विचरण करना चाहती है। वक्ता उससे पूछता है कि क्या उसने अपना गृहकार्य कर लिया है और अपना कमरा तथा जूते साफ कर लिए हैं। इस पर लड़की कामना करती है कि वह एक अनाथ बच्ची होती और अपनी मर्जी से धूलभरी सड़कों पर घूमती रहती। वक्ता उसे चॉकलेट खाने से मना करता है लेकिन छोटी लड़की उसकी ओर देखती भी नहीं है क्योंकि उसे इस तरह के प्रतिबंध पसंद नहीं हैं। वह स्वयं को रेपुंज़ल मानती है और इच्छा करती है कि किसी दिन कोई राजकुमार उसे स्वतंत्र कराने के लिए आएगा।)

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *