Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                             Bpsc gk notes in hindi

* शोको असाहारा अभी (1995 में) समाचारों में चर्चित रहे हैं, क्योंकि-

(A) वे सुयंक्त राष्ट्र में जापान के प्रतिनिधि हैं
(B) सं. रा. अमेरिका के साथ बात करने वाले जापानी वाणिज्य मण्डल के अध्यक्ष थे.
(C) वे जापान के एक धार्मिक समुदाय से सम्बद्ध है जिस पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप है.
(D) उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रतिनिधित्व किया.

* भारतीय महिला क्रिकेट दल ने तीन राष्ट्रों की प्रतियोगिता जीती है, जिसका आयोजन हुआ था.

(A) इंग्लैण्ड में
(B) न्यूजीलैण्ड में
(C) आस्ट्रेलिया में
(D) श्रीलंका में

* तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) आर्बिन जोजे एरिएटा
(B) पीटर गिगनाड
(C) इदा बागस सद्जाना
(D) डैन एतेत

* विवादाप्रस्त एनरॉन परियोजना कहाँ स्थित होगी ?

(A) मुम्बई
(B) दाभोल
(C) अमरावती
(D) नानदेड़

* ‘नाशक’ क्या है ?

(A) भारत द्वारा विकसित किया जा रहा वायु से वायु में मार करने वाला नया प्रक्षेपास्त्र
(B) भारत द्वारा विकसित किया जा रहा भूमि से वायु में मार करने वाला नया प्रक्षेपास्त्र
(C) भारत द्वारा विकसित किया जा रहा भूमि पर मार करने वाला नया प्रक्षेपास्त्र
(D) भारत द्वारा बनाई जा रही प्रक्षेपास्त्र नौका

* जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा निम्नलिखित पुस्तकों में से किसे प्रतिबन्धित किया गया है ?

(A) मुस्लिम लॉ एण्ड कॉन्टीट्यूशन
(B) फरहंगे आसफिया
(C) तहरीके मुजाहिद्दीन
(D) आतशे चिनार

* प्रतिवर्ष 5 लाख भारतीय एक रोग से मरते हैं, इसकी पहचान कीजिए –

(A) इन्सेफेलाइटिस
(B) एड्स
(C) कैन्सर
(D)
क्षय रोग

* निम्नलिखित देशों में से मानवाधिकारों के गम्भीर उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है –

(A) ईरान को
(B) पाकिस्तान को
(C) तुर्की को
(D) उपर्युक्त सभी को

* निम्नलिखित देशों में किसने यूरोपीय समुदाय के लिए एकल मुद्रा के प्रस्ताव का सबसे सशक्त विरोध किया है ?

(A) जर्मनी
(B) इंग्लैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इटली

* हाल में (1995) आयोजित जी-शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) जीन श्रेतयां
(B) बिल क्लिंटन
(C) जॉन मेजर
(D) जैक्स शिराक

* 1995 के कॉन फिल्मोत्सव के न्यायिक मण्डल के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) क्लिट ईस्टवुड
(B) कैथेरीन देनेव्यू
(C) ज्यां मोरो
(D) शैरन स्टोन

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *