Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
भारत में समाचार पत्रों का विकास
* पुर्तगाली पहले लोग थे, जिन्होंने भारत में मुद्रणालय (प्रिंटिंग प्रेस) की शुरुआत की.
* तथा 1557 ई. में गोवा के पादरियों द्वारा भारत की पहली पुस्तक छापी गई.
* 1780 ई. में भारत में पहला समाचार पत्र छापने का श्रेय जेम्स आगस्टश हिक्की को जाता है.
* जिन्होंने बंगाल गजट अथवा कलकत्ता जनरल एडवाइजर नामक समाचार पत्र को प्रकाशित किया.
* किसी भी भारतीय द्वारा प्रकाशित भारत का पहला समाचार पत्र का नाम भी बंगाल गजट ही था.
* जिसका संपादन 1816 ई. में गंगाधर भट्टाचार्य द्वारा किया गया.
* वर्किंघम का भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है, इन्होंने प्रेस को जनता का प्रतिबिंब बनाया, प्रेस का आधुनिक रूप इन्हीं की देन है.
* भारत में राष्ट्रीय प्रेस की स्थापना का श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है.
* इन्होंने 1821 ई. में संवाद कौमुदी तथा 1822 ई. में मीरात-उल-अखबार का प्रकाशन कर भारत में प्रगतिशील राष्ट्रीय प्रवृत्ति के समाचार पत्रों का शुभारंभ किया.
* ऐडम्स के आदेश से राजा राममोहन राय के समाचार पत्र मीरात-उल-अखबार को बंद होना पड़ा.
* हिंदू पेट्रियट नामक समाचार पत्र के संपादक क्रिस्टोदास पाल को भारतीय पत्रकारिता का राजकुमार कहा जाता है.
* सर चार्ल्स मैटकॉफ़ को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है.
* 1835 ई. के लिबरलाइजेशन ऑफ दी इंडियन प्रेस एक्ट के तहत भारतीय समाचार पत्रों पर से सारे नियंत्रण हटा लिए गए.
* भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र- “उदंड मार्तंड” था, जिसका प्रकाशन 1926 ई. में कानपुर से जुगल किशोर द्वारा किया गया.
* 1921 ई. में तेजबहादुर सप्रू की अध्यक्षता में एक समाचार पत्र समिति का गठन किया गया.
प्रमुख समाचार पत्र संपादक
* कोलकाता जनरल गेम्स ऐप्स बर्किंघम
* संवाद प्रभाकर ईश्वर चंद्र गुप्त
* रास्त गुप्तार दादा भाई नौरोजी
* हिंदू पेट्रियट कृष्णदास पाल तथा हरिश्चंद्र मुखर्जी
* सोम प्रकाश ईश्वर चंद्र विद्यासागर
* अमृत बाजार पत्रिका शिशिर कुमार घोष तथा मोतीलाल घोष
* मुंबई क्रॉनिकल फिरोजशाह मेहता
* केसरी तथा मराठा बाल गंगाधर तिलक
* सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले
* बंगाली सुरेंद्रनाथ बनर्जी
* मद्रास स्टैंडर्ड्स (कॉमनवील एवं न्यू इंडिया) एनी बेसेंट
* इंडिपेंडेंट मोतीलाल नेहरू
* स्टार मुस्लिम लिंग
* हिंदू रिव्यू एवं वंदे मातरम बिपिन चंद्र पाल
* अल हिलाल एवं अल विभाग मौलाना अबुल कलाम आजाद
* यंग इंडिया हरिजन नवजीवन तथा इंडियन ओपिनियन महात्मा गांधी
* द सोशलिस्ट ऐसे डांगे
* कामरेड तथा हमदर्द मोहम्मद अली
* पंजाबी तथा द पीपल लाला लाजपत राय
* इंडियन सोशियोलॉजिस्ट श्यामजी कृष्ण वर्मा
* युगांतर वरिंद्र कुमार घोष एवं भूपेंद्र नाथ दत्त
* संध्या या संघ ब्रह्म बांधव उपाध्याय
* डॉन सतीश चंद्र मुखर्जी
* संजीविनी कृष्ण कुमार मित्र
* भारत माता अजीत सिंह
* काल साईं परांजपे
* इंडिया टुडे आरपी दत्त
* नेशनल हेराल्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू
* हिंदुस्तान, अभ्युदय तथा लीडर पंडित मदन मोहन मालवीय
* द हिंदू महादेव गोविंद रानाडे
* लॉर्ड वेलेजली, मिंटो द्वितीय, लॉर्ड एडम्स, लॉर्ड कैनिंग तथा लॉर्ड लिटन को भारतीय प्रेस का विरोधी माना जाता है.
* लॉर्ड हेस्टिंग्स, लॉर्ड विलियम बेंटिग, चार्ल्स मेटकॉफ, लॉर्ड मेकाले तथा लॉर्ड रिपन को भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थक माना जाता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>