Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किमी. दूर एक नए 1505 मी. ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है ?
(A) कैलाश II
(B) रमन सागर पर्वत
(C) सागर कन्या सागर पर्वत
(D) मुम्बई पर्वत
* विगत वर्षों में भारत की केन्द्र सरकार का सर्वाधिक व्यय किस क्षेत्र में हुआ है ?
(A) सुरक्षा
(B) विकास
(C) प्रशासन
(D) सहायतार्थ अनुदान
* निम्नलिखित देशों में से कौन अमेरिकी शस्त्रों का सबसे बड़ा खरीददार है ?
(A) इजरायल
(B) सऊदी अरब
(C) ताइवान
(D) पाकिस्तान
* दक्षिण अफ्रीका की नई संसद में राष्ट्रीय सभा और सीनेट की क्रमशः शक्ति क्या है ?
(A) 400 : 80
(B) 410 : 90
(C) 420 100
(D) 400 : 90
* ‘ट्रायम्फ ऑफ दि स्पिरिट’ नामक रचना सम्बन्धी निम्नलिखित कथनों में से कौन सत्य हैं ?
(A) इसकी रचयिता रोमी देवी हैं
(B) इसमें कपिलदेव के खेल जीवन का विवरण है
(C) इसका औपचारिक विमोचन सुप्रसिद्ध चित्रकार एम एफ हुसैन के हाथों हुआ
(D) उपर्युक्त सभी
* निम्नलिखित में किसने हाल में (1995) महिला टेनिस खिलाड़ियों के बीच प्रथम स्थान को पुनः प्राप्त किया है ?
(A) मोनिका सेलेस
(B) स्टेफी ग्राफ
(C) अरांचा सांचेज विकारियो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* ‘साप्टा’ का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) साउथ एशिया प्रिफेरेन्शियल ट्रेड एमीमेण्ट
(B) सार्क प्रिफेरेन्शियल ट्रेड एग्रीमेण्ट
(C) साउथ एशिया प्रिफेरेन्शियल ट्रेड एजेन्सी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
dir="auto">* ब्रायन लारा के विश्व क्रिकेट में दो कीर्तिमानों को पार करने के कारण बहुत ख्याति प्राप्ति हुई। जिन दो खिलाड़ियों के कीर्तिमानों को उन्होंने पार किया, वे हैं-
(A) गारफील्ड सोबर्स एवं क्लाइव लॉयड
(B) डोनाल्ड ब्रेडमैन एवं लेन हटन
(C) सुनील गावस्कर एवं एलन बार्डर
(D) गारफील्ड सोबर्स एवं हनीफ मोहम्मद
* हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?
(A) लाल
(B) नीला-हरा
(C) पाण्ड
(D) नीला
* धर्मशास्त्रों में भू-राजस्व की दर क्या है ?
(A) 1/3
(B) 1/4
(C) 1 /6
(D) 1/8
* नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ?
(A) गुप्तकाल
(B) प्रतिहार युग
(C) राष्ट्रकूट काल
(D) सातवाहन युग
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>