Bpsc gk notes in hindi

Bpsc gk notes in hindi

                             Bpsc gk notes in hindi

* रौलट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था-

(A) व्यक्तिक स्वतंत्रता

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबंधित करना

(C) संप्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत करना बनाना

(D) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बंदी बनाना

 नोट्स- 19 मार्च 1919 को लागू एक्ट के तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए पुलिस गिरफ्तार कर निरूद्ध कर सकती थी लेकिन पुलिस के इस कृत्य के विरुद्ध ना कोई अपील ना कोई दलील दी जा सकती थी और ना वकील किया जा सकता था इससे लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता छीन गई थी इसलिए कांग्रेस ने इसका विरोध किया.

* स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की वर्ष-

(A) 1816 में

(B) 1891 में

(C) 1893 में

(D) 1896 में

 नोट्स- स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ की स्थापना सर्वप्रथम 18 96 97 में कोलकाता के समीप वराह नगर में किसी तत्पश्चात बेलूर कोलकाता में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गई

* 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए-

(A) अबुल कलाम आजाद

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) पट्टा भी सीतारमैया

(D) जे. बी. कृपलानी

 नोट्स-  1938 ई. में कांग्रेश हरिपुरा अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस को पहली बार अध्यक्ष बनाया गया था दूसरी बार उन्हें उन्हें 1939 ईसवी में त्रिपुरी कांग्रेस में गांधीजी के विरोध के बाद भी अध्यक्ष पद के लिए चुना गया लेकिन कांग्रेस कार्यकारिणी के निरंतर विरोध के कारण उन्हें अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देना पड़ा

* हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है वह है-

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) नाइट्रोजन

 नोट्स-तो फर्स्ट ईयर के हवा में 78% नाइट्रोजन 20% ऑक्सीजन जीरो पॉइंट 9 प्रतिशत आर्गन और 0503 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है इसके अतिरिक्त कुछ अन्य से मीथेन हाइड्रोजन ऑक्साइड का भी होता है

*
पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है लगभग-

(A) एक चौथाई है

(B) आधा है

(C) दो तिहाई है

(D) 3-5 वां है

 नोट्स- ट्रू मेल के अनुसार पृथ्वी के लगभग 70 पॉइंट 2 प्रतिशत भाग पर जल और 29 पॉइंट 8 प्रतिशत भाग पर स्थल का विकास विस्तार है इस प्रकार पृथ्वी की सतह का लगभग दो तिहाई भाग जल से आच्छादित है

* भारी जल वह जल होता है-

(A) जिस का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर स्थित रखा जाता है

(B) जिस में कैल्शियम एवं पोटेशियम के अभिलेख लवण होते हैं

(C) जिस में हाइड्रोजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है

(D) जिस में ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है

 नोट्स- भारी जल हैवी वाटर भारी जल हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटी अमका ऑक्साइड है इसमें जीरो पॉइंट जीरो 14 प्रतिशत जल होता है

* पटना का स्थानीय समय-

(A) भारतीय मानक समय से आगे है

(B) भारतीय मानक समय से पीछे हैं

(C) वही है जो भारतीय मानक समय है

(D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है

  नोट्स- भारत का मानक समय इलाहाबाद के निकट नैनी में  (82)1/2 डिग्री पूर्वी देशांतर जाता है, चूँकि पटना (85)1/2 डिग्री देशांतर पर स्थित है, इसलिए दोनों में 3 डिग्री अर्थात 12 मिनट का अंतर है क्योंकि पटना इलाहाबाद से 368 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित है अतः पटना का स्थानीय समय भारत के मानक समय से आगे हैं.

* एचआईवी द्वारा होने वाला रोग है-

(A) क्षय रोग

(B) आज तक

(C) कैंसर

(D) एड्स 

नोट्स- एच.आई.वी वायरस के संक्रमण से होता है एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम का संक्षिप्त रूप है घातक रोग है और इससे ग्रसित रोगी की प्रतिरोधी क्षमता समाप्त हो जाती है

* अंतिम जनगणना प्रतिवेदन के अनुसार भारत की जनसंख्या वृद्धि दर थी-

(A) 129.9%

(B) 84.25%

(C) 254%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 नोट्स- 2001 से 2011 के दशक में भारत की जनगणना वृद्धि दर 17.7% है तथा वार्षिक वृद्धि दर 1.64 % है.

* एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला टीम-

(A) बछेंद्री पाल

(B) संतोष यादव

(C) एम श्रीलेखा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 नोट्स- कुमारी संतोष यादव बछेंद्री पाल के बाद भारत की दूसरी वैसी महिला हैं जिन्होंने दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की वह दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने 1 वर्ष में दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की पहली बार वहमई 1992में और दूसरी बार मई 1993 में यह विजय प्राप्त की थी.

* भारतीय संविधान का 73वां संशोधन प्रावधान करता है-

(A) पहली बार पंचायती राज का

(B) पंचायतों पर प्रशासकीय नियंत्रण हटाने का

(C) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का

(D) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का

 नोट्स- भारतीय संविधान के 73 वा संविधान संशोधन 1993 द्वारा संविधान के भाग 9 में 16 अनुच्छेद तथा ए गाड़ी अनुसूची जोड़ी गई इसके द्वारा पंचायतों के गठन उनके निर्वाचन शक्तियों एवं उत्तरदायित्व के विषय में बंद किए गए हैं.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *