Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                             Modern History Notes in Hindi

                                     अकाल नीति का विकास

* 1860 ई. से 1861 ई. में दिल्ली और आगरा के बीच के क्षेत्र में अकाल पड़ा.

* जिसमें पहली बार दरिद्र शालाओं का प्रयोग राहत कार्यों के लिए किया गया.

* कर्नल अश्मित को इसकी जांच के लिए नियुक्त किया गया था.

* 1866 ई. में उड़ीसा,मद्रास, बंगाल तथा बिहार में अकाल पड़ा, जिसमें उड़ीसा सबसे अधिक प्रभावित हुआ.

*  इस अकाल की जांच के लिए सर जॉर्ज कैंपवेल की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई.

* 1876 ई. से 1878 ई. का अकाल 19वीं सदी का सबसे भयंकर अकाल माना जाता है.

* इसके जांच के लिए लॉर्ड लिटन द्वारा स्ट्रेची आयोग का गठन किया गया.

* 1883 ई. में लॉर्ड रिपन द्वारा अकाल संहिता बनाया गया.

* जो कालांतर में बनाई गई प्रांतीय अकाल संहिता का आधार बना.

* 1896 ई. से 1897 ई. में मध्य प्रांत में भयंकर अकाल पड़ा.

* जिसकी जांच के लिए सर जेम्स लॉयल की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

* 1899 ई. से 1900 ई. में लॉर्ड कर्जन के समय में भयंकर अकाल पड़ा.

* जिसकी जांच के लिए सर एंटनी मैकडॉनल्ड की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

* 1942 ई. से 1943 ई. में बंगाल में भीषण अकाल पड़ा.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *