Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* चोगम शिखर सम्मेलन 1995 आयोजित हुआ था-
(A) किडनी में
(B) स्टॉकहोम में
(C) ऑकलैंड में
(D) आयरलैंड में
नोट्स- 10 से 13 नवंबर 1995 के बीच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में राष्ट्रमंडल देशों के शासन अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन चोगम शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ था
* ‘ स्वर्णिम त्रिकोण’ का तात्पर्य है-
(A) स्वर्ण उत्पादक देशों का एक संघ
(B) बरमूडा त्रिकोण जहां समुंद्र की आभा स्वर्णिम है
(C) थाईलैंड, म्यानमार, आदि के नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाले क्षेत्रों से
(D) अफगानिस्तान,ईरान तथा पाकिस्तान पर आधारित तस्कर टिकरी से
नोट्स- स्वर्णिम त्रिकोण एशिया के दो मुख्य अफीम उत्पादक क्षेत्रों में से एक है यह क्षेत्र दक्षिण पूर्व एशिया के 4 देशों में हनुमान नाम लाओ और थाईलैंड को स्पर्श करते हुए लगभग 367000 वर्ग मील तक विस्तृत है
* हिंदी कविता के लिए 1995 का व्यास सम्मान प्रदत हुआ है-
(A) कुंवर नारायण को
(B) कर्णम मल्लेश्वरी को
(C) रुचिता मल्होत्रा को
(D) दिनेश सिंह को
नोट्स- हिंदी कविताओं के लिए वर्ष 1995 का व्यास सम्मान कुंवर नारायण को उनकी रचना कोई दूसरा नहीं के लिए प्रदान किया गया था अद्यतन स्थिति के अनुसार हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफ़ेसर रामदरश मिश्र को उनकी उपन्यास की रचना आम के पत्ते के लिए वर्क 2011 का व्यास सम्मान प्रदान किया गया
* 1996 ईस्वी में अल्जीरिया के राष्ट्रपति कौन थे
(A) लियामीन जेरुअल
(B) एलिजा इजेत्वेगोविक
(C) फ्रैंजो तुजमान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- 1996 में अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बाउटेफलिका है
* बिहार में प्रस्तावित महिला आयोग की अध्यक्षता 1996 में कौन किया ?
(A) बिहार का राज्यपाल
(B) बिहार का मुख्यमंत्री
(C) बिहार का मुख्य न्यायाधीश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- बिहार महिला आयोग के लिए अध्यक्ष का अलग पद होता है राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री या मुख्य न्यायाधीश के अध्यक्ष नहीं होते.
* निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है
(A) कदंब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य
नोट्स- संगम साहित्य में जिन तत्कालीन राजवंशों की जानकारी मिलती है चोर और पांडे की शामिल है कदंब राजवंश का संगम साहित्य में उल्लेख नहीं है
* पाटलिपुत्र मैं स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
(A) ईटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का
नोट्स- मेगास्थनीज के विवरण से पता चलता है कि चंद्रगुप्त का महल लकड़ी का बना हुआ था जिसके चारों ओर पानी था हाई बनी थी वर्तमान पटना के निकट कुम्हरार की खुदाई में लकड़ी का लकड़ी की चहारदीवारी के प्रमाण मिले हैं
* ह्वेनसांग कि भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था-
(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची
नोट्स- चीनी यात्री ह्वेनसांग ने हर्ष के शासन काल में भारत की यात्रा की इसने अपनी यात्रा 29 वर्ष की अवस्था में प्रारंभ की यात्रा के दौरान ताशकंद समरकंद होता हुआ यह करीब 630 ईसवी में चंद्र की भूमि भारत के गंधार प्रदेश पहुंचा गंधार पहुंचने के बाद हुए संघ ने कश्मीर पंजाब कपिलवस्तु वाराणसी गया एवं कुशीनगर की यात्रा की कन्नौज के राजा के निमंत्रण परवाह हर्ष के राज्य में करीब 8 वर्ष रहने के पश्चात करीब 643 ईसवी में स्वदेश वापस लौट गया व्हेन संघ ने उस समय रेशम एवं सूत्र से निर्मित कौन से नमक वस्त्र का जिक्र किया है जिसका केंद्र वाराणसी था इसके अतिरिक्त हम लीना कंबल जैसे वस्त्रों का भी उल्लेख किया है
* हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्ध पर तिथि अनुसार सही क्रम संकेत करें युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित है
(A) चौसा, देवर, कन्नौज, सरहिंद
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद
(C) सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद
नोट्स- हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम इस प्रकार है-
देवरा का युद्ध- अगस्त 15 32
चौसा का युद्ध- जून 1539
कन्नौज का युद्ध- मैं 1540
सरहिंद का युद्ध- जून 1555
* निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहां के शासनकाल को मुगल काल का स्वर्ण युग कहा है?
(A) वी.ए. स्मिथ
(B) जे.एन. सरकार
(C) ए. एल. श्रीवास्तव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
नोट्स- शाहजहां का राज्य काल भारत के मध्य कालीन इतिहास में स्वर्ण युग के नाम से प्रसिद्ध है डॉ एस आर शर्मा ने शाहजहां के काल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए उपलब्धियों को देखते हुए उसके काल को स्वर्ण काल कहा श्रीवास्तव ने कहा यह केवल कला और कला में भी वस्तु कला की दृष्टि से ही सत्य कहा जा सकता है.
* रंजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(A) शाह शुजा से
(B) जामा शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
नोट्स- रंजीत सिंह सिक्खों के 12 जिलों में से एक मिशन छूकर चकिया से संबंधित है इन्होंने 1797 ईस्वी में रानी एवं चुनाव के प्रदेशों के प्रशासन का कार्यभार संभाला 9799 में अफगानिस्तान के साथ समानता ने रंजीत सिंह को लाहौर का शासक नियुक्त किया रंजीत सिंह ने कुछ सीख लो से वैवाहिक संबंध स्थापित कर अपने प्रभाव को बढ़ाने का प्रयत्न किया 1800 ईसवी के पश्चात अफगानिस्तान की राजनीतिक शक्ति का पतन हो गया और 1809 ईस्वी में आंसू जा काबुल से भागकर शरण लेने के लिए रंजीत सिंह के यहां पहुंचा और कोहिनूर उन्हें भेंट के रूप में दिया
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>