Upsc gk notes in hindi-68
Upsc gk notes in hindi-68
Upsc gk notes in hindi-68
परिच्छेद-4
शोधकर्ता पर्यावरणीय प्रदूषक बिस्फीनॉल A (BPA) के तंत्रिआविषी (न्यूरोटॉक्सिक) प्रभावों का
पता लगाने के लिए स्टेम कोशिकाओं का उपयोग करने में सफल रहे. उन्होंने मानव में हृदय
रोग, मधुमेह और परिवर्धन अपसामान्यताओं के जिम्मेदार माने जाने वाले यौगिक BPA के
अनुप्रयोग के द्वारा मूषक की भूणीय स्टेम कोशिकाओं के विभेदन के दौरान जीन अभिव्यक्ति
प्रोफाइल की जाँच के लिए जैवरासायनिक और कोशिको-आधारित अमापन संयोजन का उपयोग
किया वें अंतः त्वचा, और बाह्यत्वचा जैसे प्राथमिक जनन स्तरों (जर्म लेयर) के सही विनिर्देशन के
लिए BPA आविषालुता (टॉक्सिटी) का पता लगाने और आमापन करने तथा तंत्रिका प्रजनक
कोशिकाएँ सृजित करने में सफल रहे.
* उपर्युक्त परिच्छेद के आधार पर. निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं-
1. BPA, जीवों में (इन वीवो) भ्रूणीय विकास को परिवर्तित कर सकता है.
2. प्रदूषण से होने वाले रोगों के उपचारों की खोज करने में जैवरासायनिक और कोशिका-आधारित
आमापन उपयोगी हैं.
3. पर्यावरणीय प्रदूषकों के शरीर-क्रियात्मक प्रभावों का मूल्यांकन करने के लिए भ्रूणीय स्टेम कोशिकाएँ
मॉडल के रूप में कार्य कर सकती हैं.
उपर्युक्त में से कौनसी पूर्वधारणाएँ मान्य है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* यदि 3 पर पावर 2019 को 10 से विभाजित किया जाए, तो क्या शेष रहेगा ?
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 9
* संख्या 3798125P369 अंक 7 से भाज्य है. अंक P का मान क्या है ?
(A) 1
(B) 6
(C) 7
(D) 9
* 1 जनवरी 2021 से वर्ष के mवें दिन पेट्रोल का मूल्य (रुपए प्रति लिटर में) 80+ 0.1m है, जहाँ m = 1, 2, 3,… 100 है और तत्पश्चात अचर रहता है. वहीं दूसरी ओर, वर्ष 2021 के nवें दिन डीजल का मूल्य (रुपए प्रति लिटर में) के किसी भी मान के लिए 69 + 0.15n है. वर्ष 2021 की किस तिथि को इन दोनों ईंधनों का मूल्य एकसमान होगा ?
(A) 21 मई
(B) 20 मई
(C) 19 मई
(D) 18 मई
* एक हाईस्कूल की जीवविज्ञान की कक्षा ने पूर्वानुमान लगाया कि पशुओं की स्थानीय आबादी प्रत्येक 12 वर्ष में दोगुनी हो जाएगी. किए गए आकलन के अनुसार वर्ष 2021 के आरम्भ में पशुओं की आबादी 50 होगी यदि ” वर्षों के पश्चात् की आबादी को P से निरूपित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौनसा समीकरण कक्षा द्वारा बनाए गए आबादी के मॉडल को निरूपित करता है ?
(A) P=12 + 50n
(B) P = 50 + 12n
(C) P = 50 ( 2 ) 12m
(D) P = 50 (2) n/12
* एक कक्षा में, 60% विद्यार्थी भारत से हैं और विद्यार्थियों का 50% लड़कियाँ हैं. यदि भारतीय विद्यार्थियों में 30% लड़कियाँ हैं, तो विदेशी विद्यार्थियों में कितने प्रतिशत लड़के हैं ?
(A) 45%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 20%
* एक कथन नीचे दिया गया है, जिसके उपरान्त निष्कर्ष-1 और निष्कर्ष-II दिए गए हैं आपको इस कथन को सही मानते हुए प्रश्नों का उत्तर देना है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की दृष्टि से संगत प्रतीत न हो सभी निष्कर्षों को पढ़े और तत्पश्चात् निर्णय करें कि कौनसा / कौनसे निष्कर्ष दिए गए कथन के अनुसार तर्कसंगत है / है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की दृष्टि से संगत न हो.
कथन: कुछ रेडियो मोबाइल हैं. सभी मोबाइल कम्प्यूटर हैं कुछ कम्प्यूटर, घड़ी हैं.
निष्कर्ष-1: कुछ रेडियो निश्चित रूप से
निष्कर्ष-II: कुछ मोबाइल निश्चित रूप से घड़ी हैं.
निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
(A) केवल निष्कर्ष-1
(B) केवल निष्कर्ष-II
(C) निष्कर्ष-1 और निष्कर्ष-II दोनों
(D) न तो निष्कर्ष-1, न ही निष्कर्ष-II
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>